Breaking Newsउत्तर प्रदेशधर्म

Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा स्नान आज से, अयोध्या में जुटे लाखों श्रद्धालु, सरयू में करेंगे स्नान

देव दीपावली पर जलाए जाएंगे दीपक

अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारी की गई है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में स्नान करने के लिए आज दोपहर 3.53 बजे से 27 नवंबर (सोमवार) के लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. इस दिन लोग श्रद्धा के अनुसार व्रत भी रखते हैं. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है. श्रद्धालु रामलला हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. जिले के कलेक्टर और एसएसपी ने सरयू स्नान घाट का निरीक्षण किया.
 आज के दिन दोपहर 3 बजकर 53 मिनट से कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत हो जाएगी और 27 नवंबर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट के बाद कार्तिक पूर्णिमा का समापन होगा.
 कार्तिक पूर्णिमा का क्या है महत्व
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देना शुभ माना गया है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता पृथ्वी पर पवित्र नदियों में अवतरित हुए थे. यही कारण है कि, कार्तिक पूर्णिमा के दौरान, ब्रह्म मुहूर्त में नदी में स्नान करने को काफी महत्व दिया गया है. इस दिन भक्त पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और मानते हैं कि उन्हें 9 देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मान्यता के अनुसार हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार इस दिन सभी भक्तों को गंगा या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान अवश्य करना चाहिए. कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. सोमवार को श्रद्धालु बड़ी संख्या में दीपक जला कर देव दीपावली मनाएंगे.
 ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था. इसके बाद देवताओं ने प्रश्न होकर मिट्टी के दीपक जलाए थे. कुछ भक्त सूर्योदय या चंद्रोदय के समय पवित्र नदियों के तट पर भी इकट्ठा होते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं.

Related Articles

Back to top button