Breaking Newsमुंबई
अब टाइम पर दौडेगी मुंबई लोकल ट्रेनें, सीएसएमटी स्टेशन पर लगाई गई नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सीएसएमटी स्टेशन पर लगाए गई नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग यांत्रिक प्रणाली नियमों के कारण मुंबई की लोकल सेवाएं (Mumbai Local Train Services) 15 से 30 मिनट की देरी से चल रही थीं. इससे लोकल में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी. मध्य रेलवे ( Central Railway) प्रशासन ने बोर्ड को पत्र लिखकर पटरी के क्रास ओवर के नियम को शिथिल करने की मांग की थी. क्रास ओवर नियम को शिथिल करने के बाद अब लोकल ट्रेन समय पर चलेगी. इससे ट्रेनों में होने वाली भीड़ कम होने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है. (Now Mumbai local trains will run on time, new electronic interlocking system installed at CSMT station)
दरअसल पूर्व में नियम था कि लोकल ट्रेन जब तक दो सिग्नल पार नहीं कर लेती तब तक पीछे वाली ट्रेन को ग्रीन सिग्नल नहीं मिलता था. नये यांत्रिकी में पहले जैसा 70 मीटर आगे लोकल के जाने के बाद पीछे वाली लोकल आगे जा सकती है. इससे लोकल अपने पूर्व के समय सारिणी के अनुसार चलेगी.
पिछले दिनों सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर तीन दिन का मेगा ब्लॉक लेकर 24 कोच वाली लंबी दूरी की मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म का विस्तार किया गया था. नई प्रणाली से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों का संचालन कंप्यूटरीकृत प्रणाली से करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाई गई है.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रोजाना 1400 लोकल और 100 मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन होता है. इससे पहले एक लोकल ट्रेन के 250 मीटर आगे जाने के बाद ही पीछे की लोकल आगे जा सकती थी. इस नियम को शिथिल कर 70 मीटर करने से अब ट्रेनों का संचालन तय समय सारिणी के अनुसार किया जा सकेगा. सीएस एमटी से कुर्ला के बीच पांचवीं और छठी लाइन नहीं होने से फास्ट लोकल और मेल एक ही पटरी पर दौड़ती है. इसका परिणाम लोकल सेवा पर पड़ता था.