Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में बेस्ट उपक्रम शुरू करेगा ई-बाइक सर्विस

180 बेस्ट स्टाप, डिपो पर खड़ी की जाएंगी पांच हजार ई-बाइक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बेस्ट उपक्रम (BEST Undertaking) मुंबईकरों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है.   बेस्ट पूरे मुंबई में जल्द ही ई-बाइक सर्विस ( e- bike service )शुरू करने जा रहा है. जल्द ही पांच हजार ई-बाइक का फायदा मुंबईकरों को मिलेगा.

बेस्ट मुंबई के लिए बड़ी घोषणा की है अब बेस्ट से ई-बाइक सर्विस पूरे मुंबई में शुरू की जाएगी. ई बाइक को अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. हजारों ई-बाइक्स 180 बस स्टैंड पर तैनात किया जाएगा. अंधेरी, विलेपार्ले, जुहू, सांताक्रुज, खार, दादर, माहिम क्षेत्रों में ई-बाइक सेवा प्रदान की जाएगी, जिसके बाद पूरे मुंबई में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा. वर्तमान में मुंबई में वोगो सेवा प्रदान की जा रही है. इसी तरह की सुविधा पूरे राज्य में प्रदान की जाएगी.

बेस्ट उपक्रम मुंबई के एक कोने से दूसरे कोने तक यह सुविधा देगी. बेस्ट 2022 से इस सर्विस को चलाने के लिए सर्वे कर रहा है. अब 40 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 2023 तक 5000 ई बाइक्स चलाई जाएंगी.

जानिए कितना होगा किराया

बेस्ट ने ई बाइक के लिए किराया तय किया है. मूल किराया 20 रुपए रखा गया है. प्रति किमी यात्रा के लिए 3 रुपया या डेढ़ रुपया प्रति मिनट के अनुसार देना होगा. एक घंटे में 25 किमी सुरक्षित दूरी तय की जा सकती है. बेस्ट बसों में यात्रा के 30 लाख यात्रियों ने चलो एप डाउनलोड किया है. ई बाइक से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button