Breaking News
इसरो ने हासिल की एक और कामयाबी, रीयूजबल स्पेसक्राफ्ट ‘पुष्पक विमान’ की सफलतापूर्वक लैंडिंग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. स्पेस के क्षेत्र में भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. रीयूजबल स्पेश शटल यान ‘पुष्पक विमान’ (Pushpak Viman) को लांच के बाद सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद भारतीय स्पेश स्टेशन की राह और भी आसान हो गई है. (ISRO achieved another success, successful landing of reusable spacecraft ‘Pushpak Viman)
इसरो की तरफ से इस कामयाबी की जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गई है. ISRO ने आज सुबह सात बजे अपने पुष्पक विमान की सफल लैंडिंग कराई. यह लैंडिंग आंध्र प्रदेश के चित्रदुर्ग चल्लाकेरे में की गई. स्पेस में लांच के बाद धरती पर सफलतापूर्वक उतरे पुष्पक विमान के कारण वर्ष 2030 में भारतीय स्पेस स्टेशन पर कार्गों और सैटेलाइट्स ले जाने का काम आसान हो जाएगा.
पुष्पक खास तरह का स्पेस शटल है. यह एक रीयूजेबल लांच वेहिकल है.जो अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स और कार्गों ले जाने का काम करेगा. ISRO और DRDO और IAF ने 2 अप्रैल 2023 को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में टेस्ट किया था. उस समय भी इसकी लैंडिंग कराई गई थी. इसे चिनुक हेलिकॉप्टर से 4.5 km की ऊंचाई से छोड़ा गया था. जिसके बाद यान ने खुद ही सफल लैंडिंग की थी. अब दूसरी बार इसका टेस्ट सफल रहा है.
हाइपरसोनिक स्पीड से भरता है उड़ान
पुष्पक विमान हाइपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरता है. अन्तरिक्ष में किसी भी मिशन को अंजाम देकर वापस पृथ्वी पर आ जाता है. थोड़ी मरम्मत के बाद इसे फिर से लांच के लिए तैयार कर लिया जाता है. 65 मीटर लंबे इस स्पेसक्राफ्ट का वजन 1.75 टन है. इससे पहले इसे बंगाल की खाड़ी में उतारा गया था. लेकिन इस बार यह स्पेसक्राफ्ट जमीन पर लैंड किया है.