Breaking Newsमुंबई

मध्य रेलवे का फास्ट ट्रैक अब भी बंद

कोच हटाने युद्ध स्तर पर प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शुक्रवार रात 9.45 बजे दो मेल गाड़ियों के टक्कर में पुडुचेरी एक्सप्रेस ( puducherry express accident) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे. तब से मुंबई के सीएस एमटी और दादर से बाहर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा फ़ास्ट ट्रैक (fast track still close)की लोकल ट्रेनें  14 घंटे बाद भी बंद ही हैं. पटरी से डिरेल हुए डिब्बों को हटाने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.
 
  मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि डिरेल हुए डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. रात से ही ठप हुए फास्ट ट्रैक की गाड़ियों को स्लो ट्रैक पर चलाया जा रहा है. डिब्बों को निकालने का काम रात से ही चल रहा है. दो डिब्बों को निकाल लिया गया है. तीसरे डिब्बों को निकालने का काम जारी है. शिवाजी सुतार ने कहा कि दोपहर तक रुट को क्लीयर करके यातायात को बहाल कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button