Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

रिटायर्ड उपायुक्त को फिर से सेवा में रखना चाहते हैं मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल

मनपा अभियंताओं की काबिलियत पर क्यों कर रहे संदेह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका में इंजीनियरों के 1000 पद रिक्त हैं. रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के बजाय मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल रिटायर्ड हो चुके इंजिनियरों को वापस सेवा में लेने के राज्य सरकार को दूसरी बार लिखा पत्र लिख रहे हैं. (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal wants to keep the retired Deputy Commissioner in service again)

मनपा में कार्यरत इंजीनियरों की काबिलियत और क्षमता पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता. एक इंजीनियर के रिटायर होने के बाद उसके नीचे कार्यरत इंजीनियर को इतना अनुभव रहता है कि उस पोस्ट को बखूबी संभाल सके. लेकिन मनपा के वरिष्ठ अधिकारी अपने अभियंताओं की काबिलियत पर ही प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. दूसरी बात यह कि महाले में ऐसी कौन-सी विशेषता है,जो मनपा के दूसरे इंजीनियर नहीं कर सकते.

दरअसल  उल्हास महाले मनपा आयुक्त (Infrastructure) के पद से 31 जनवरी को  रिटायर हो गए. उल्हास महाले को मनपा की सेवा में बनाए रखने के लिए मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने 12 जनवरी को राज्य सरकार को पत्र लिखा था. राज्य सरकार ने आयुक्त के पत्र का कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद आयुक्त ने 13 फरवरी को दूसरी बार राज्य सरकार को पत्र लिख कर उल्हास महाले का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है.

आयुक्त ने दिया अनुभव का हवाला

आयुक्त ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में उल्हास महाले का मनपा अभियांत्रिकी विभाग में  33 वर्ष दीर्घ सेवा और अनुभव का हवाला दिया है. मुंबई में 400 सड़कों का निर्माण, वर्सोवा दहिसर और दहिसर भायंदर कोस्टल रोड, मुलुंड परियोजना जैसे 50 प्रमुख कार्य चल रहे हैं. यह कार्य बीएमसी इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत किए जा रहे हैं. मनपा के ब्रिज, सड़क, एसडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों में चीफ इंजीनियर के बाद रिक्त हैं. इसलिए उल्हास महाले को एक वर्ष के लिए कार्यकाल बढ़ाना चाहते हैं. मुंबई महानगरपालिका के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ. इकबाल सिंह चहल मनपा के पहले ऐसे आयुक्त हैं जो कभी नहीं हुआ उसे करके इतिहास बनाना चाहते हैं.

मनपा आयुक्त के इस निर्णय का म्युनिसिपल इंजिनियर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश भुतेकर – देशमुख ने सख्त विरोध जताया है. उनका कहना है कि मनपा के 16 विभागों में चीफ इंजीनियर के पद रिक्त हैं. उसे भरने के बजाय आयुक्त रिटायर्ड अधिकारियों को प्रमोट कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button