ताजा ख़बरेंदिल्लीमुंबई
दीवाली में मिलावटी मिठाइयों पर करें कठोर कार्रवाई
समीक्षा बैठक में मंत्री ने दिए एफडीए अधिकारियों को निर्देश

-
आईएएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दीपावली त्योहार नजदीक आते ही नकली व मिलावटी मिठाइयां बनाने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं. दीपावली में मिठाइयों का कारोबार भी चरम पर पहुंच जाता है. एक सप्ताह पहले बनी मिठाइयां लोगों को बेची जाती है जिसमें फंगस लगने का खतरा बना रहता है. दुकानदार नकली मिठाइयां न बेच सके इसलिए एफडीए भी सक्रिय हो गया है.
खाद्य व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने एफडीए मुख्यालय में अधिकारियों के साथ मिलावटी मिठाइयां, खाद्य तेल व अन्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डॉ. शिंगणे ने एफडीए अधिकारियों से कहा त्योहार में राज्य की जनता को ताजी व मिलावट रहित मिठाई व अन्य पदार्थ खाने को मिले इसलिए मिलावटखोरों पर सख्ती से कार्रवाई करें. समीक्षा बैठक में एफडीए कमिश्नर परिमल सिंह, सभी ज्वाईंट कमिश्नर और जिलास्तर के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे.
समीक्षा बैठक में जिन मेडिकल स्टोर्स पय फार्मासिस्ट नहीं हैं उन दुकानों का लाइसेंस रद्द करने, आयुर्वेद, ऐलोपैथी व अन्य दवा निर्माण के स्तर की लगातार जांच करने तथा एफडीए के रिक्त पदों के भरने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई.
- एफडीए कमिश्नर ने बताया कि एक अप्रैल 30 सितंबर तक दूध व अन्य खाद्य पदार्थों पर हुई कार्रवाई में 4,60,791 रुपये की कीमत का माल जब्त किया गया. इसके अलावा दुग्धजन्य पदार्थ पर की गई कार्रवाई में 39,50,386 रुपये का माल जब्त किया गया. एफडीए द्वारा मारे गए छापे में 526.10 लाख रुपये की कीमत का माल जब्त किया गया. त्योहार नजदीक आने पर शुरु की मुहिम में मावा, मिठाई, खाद्य तेल, घी, रवा मैदा, बेसन मसाले आदि मिलावटी पदार्थों पर कार्रवाई करके 31,11,514 रुपये की कीमत का सामना जब्त किर, मिलावटखोरों पर कार्रवाई की गई है.