
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबईकरों को आपूर्ति किए जाने वाली पानी की दर मनपा ने बढ़ा दी है. अब मुंबईकरों को मिलने वाला पानी 8 प्रतिशत महंगी दर पर मिलेगा. (Mumbai Municipal corporation increased water charges by 8 percent)
बृहन्मुंबई महानगरपालिका प्रति वर्ष पानी शुल्क में बढ़ोतरी करती है. बीएमसी जल विभाग के अधिकारी का कहना है कि बिजली, मेंटिनेंस एवं अन्य कार्यों के कारण हर साल पानी शुल्क में बढ़ोतरी की जाती है. इस साल यह वृद्धि दर अपने उच्चतम दर पर हुई है.
प्रति एक हजार लीटर पर मुंबईकरों को 44 पैसे अधिक भुगतान करना होगा. अधिकारी ने कहा कि मुंबई में प्रति एक हजार लीटर पानी की आपूर्ति पर करीब 30 रुपये लागत आती है. लेकिन मुंबईकरों से केवल 6 रुपए पानी दर वसूला जाता है. मनपा जल विभाग ने पानी दर में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को भेजा था जिसे आज स्वीकार कर लिया गया. पिछ्ले पांच वर्षों में पानी शुल्क में करीब 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. पानी की बढ़ी हुई दर जून 2023 से वसूल की जाएगी. क्योंकि बीएमसी हर साल जून महीने में पानी दर बढ़ाती है. इस बार प्रस्ताव आने में देरी हुई लेकिन पानी की बढ़ी दर जून महीने से वसूल की जाएगी.




