महाराष्ट्र में पारा चढ़ा आईएमडी ने जारी की हीटवेव की चेतावनी
दोपहर में घर से निकलते समय साथ में पानी रखने सलाह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के चार जिलों में अगले दो दिन हीटवेव की चेतावनी जारी की है. मुंबई, ठाणे, रायगड और रत्नागिरी में आज और कल जबकि पालघर और सिंधुदुर्ग जिले के लिए 26 फरवरी को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. (Temperatures rise in Maharashtra, IMD issues heatwave warning)
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में तापमान चिंताजनक रूप से बढ़ गया है. फरवरी में सूरज तप रहा है. पूरे राज्य में गंभीर तापमान की चेतावनी जारी की गई है और अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. फरवरी महीने में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. मुंबई आईएमडी की वरिष्ठ अधिकारी सुषमा नायर ने बताया कि जब तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक पहु़ंचता है तब चेतावनी जारी की जाती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान दोपहर निकलने से बचें. निकलना जरूरी है तो साथ में पानी रखें और पीते रहें. एक दशक में फरवरी महीने में यह चौथी बार है जब पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.
सांगली में हीटस्ट्रोक से मौत
वहीं भीषण गर्मी के कारण सोमवार को सांगली में हीटस्ट्रोक से एक व्यक्ति की मौत हो गई. आईएमडी के अनुसार मुंबई के सांताक्रूज में सोमवार दोपहर अधिकतम तापमान 38.40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के अनुसार, मुंबई और राज्य के कोकण में इस समय अत्यधिक गर्मी और उमस भरा मौसम दर्ज किया जा रहा है और नागरिकों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा.
राज्य में गर्मी शुरू हो गई हैं और पिछले कुछ दिनों से मुंबई सहित पूरे राज्य में दिन का तापमान नाटकीय रूप से बढ़ रहा है. तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों में कोकण के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी बढ़ने की उम्मीद है. राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. परिणामस्वरूप, शेष क्षेत्रों में शुष्क एवं बंजर मौसम रहेगा. ठाणे , पालघर, मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए आज (25) लू की चेतावनी जारी की गई है, आईएमडी (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. कल भी गर्मी जारी रहेगी और तापमान उच्च बना रहेगा. इसलिए मौसम विभाग ने नागरिकों को धूप से बचाव के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है.