Breaking Newsमुंबई

बोरीवली में दूरसंचार विभाग की 5.5 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त

बीएमसी ने बुलडोजर लगा कर 55 निर्माण ढ़हाया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बोरीवली पश्चिम में केंद्रीय दूरसंचार विभाग की जमीन पर पिछले 10 वर्षों से अतिक्रमण कर बनाए गए 55 निर्माण को आज बीएमसी (BMC demolishes 55 constructions by installing bulldozers) आर सेंट्रल वार्ड ने बुलडोजर लगा कर ढ़हा दिया. जिस जगह पर अतिक्रमण किया गया था वह 5.5 एकड़ जमीन पर दूरसंचार विभाग की तरफ से अत्याधुनिक स्पेक्ट्रम निगरानी स्टेशन का निर्माण किया जाएगा.(5.5 acres of Telecom Department’s land in Borivali free from encroachment)

मुंबई में के बोरीवली में दूरसंचार विभाग को स्पेक्ट्रम निगरानी स्टेशन के लिए 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग की इस जमीन पर घर बना लिए गए थे. निर्माण को तोड़ने के बाद यहां स्पेक्ट्रम निगरानी स्टेशन बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है.

बीएमसी आर सेंट्रल विभाग की सहायक मनपा आयुक्त संध्या नांदेड़कर ने बताया कि दूरसंचार विभाग के देश में कुल पांच अंतरराष्ट्रीय निगरानी स्टेशन हैं, जिनमें से एक मुंबई के बोरीवली (पश्चिम) में है. बोरीवली में प्लॉट नंबर 209/सीटीएस नंबर 4 पर स्थित यह सैटेलाइट मॉनिटरिंग सेंटर कुल 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी करीब साढ़े पांच एकड़ जमीन पर करीब दस साल से अतिक्रमण था. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए 10 वर्ष पूर्व दूरसंचार विभाग ने बीएमसी से कार्रवाई करने की मांग की थी. लेकिन दूरसंचार विभाग की नोटिस के खिलाफ अतिक्रमण करने वालों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी. तब से इस संबंध में लगातार अदालती कार्यवाही चल रही थी. स्थानीय विधायक सुनील राणे ने प्रशासनिक कार्रवाई के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ मुंबई उपनगरीय कलेक्टर से संपर्क किया था.

 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 जनवरी 2023 को सुनवाई में  केंद्र सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया. जिसके बाद 11 फरवरी, 2023 को, मुंबई उपनगर कलेक्ट्रेट ने बीएमसी से उक्त अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया था. बुधवार को आर सेंट्रल विभाग की सहायक आयुक्त संध्या नांदेड़कर, आईएमएस मुंबई डिवीजन की उप निदेशक प्रकाश सोनकांबले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर के मार्गदर्शन में उक्त अतिक्रमित भूमि पर लगभग 55 अस्थाई अनाधिकृत निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की गई. अतिक्रमण को हटाने के लिए आर मध्य वार्ड ने 10 अधिकारी, 35 कर्मी, अन्य संविदा कर्मी, 3 पोकलेन, 5 जेसीबी वाहन सहित आज अतिक्रमण को हटा कर जमीन का खाली कर दिया गया. बीएमसी अतिक्रमण तोड़ने के वहां के मलबे को हटा कर पूरी जमीन खाली कर दी.

अतिक्रमण से मुक्त की गई 5.5 एकड़ जमीन के साथ कुल 10 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक स्पेक्ट्रम निगरानी स्टेशन स्थापित किया जाएगा. इस स्टेशन के जरिए सैटेलाइट मॉनिटरिंग जैसे कार्य भी किया जाएगा.  मुंबई, में बनने वाला अत्याधुनिक स्पेक्ट्रम निगरानी स्टेशन मुंबई, महाराष्ट्र के साथ, आसपास के राज्यों के लिए भी अहम साबित होगा.

Related Articles

Back to top button