Breaking Newsमुंबई
बीएमसी घनकचरा विभाग में रिश्वत लेकर ड्यूटी से छूट देने की खुली पोल
एम पूर्व विभाग के जूनियर सुपरवाइजर को एसीबी ने दबोचा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एम-ईस्ट वार्ड में कार्यरत जूनियर सुपरवाइजर सुरेश मारुति सुरकुले को शुक्रवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 8,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। (BMC Solid Waste Department exposes bribery racket for duty exemption; ACB arrests supervisor)
इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता बीएमसी में सफाई कर्मचारी है और पीठ दर्द के कारण नायर अस्पताल में इलाज करा रहा है। डॉक्टर ने उसे सर्जरी कराने की सलाह दी थी।
बीएमसी के एम-ईस्ट वार्ड में जूनियर सुपरवाइजर, संदिग्ध आरोपी सुरेश मारुति सुरकुले ने शिकायतकर्ता, जो बीएमसी का सफाई कर्मचारी है घर बैठकर 7,000 रुपए वेतन लेने के लिए छूट देने की एवज में उसे एकमुश्त 15,000 रुपए वसूल लिए थे। इस उत्पीड़न से तंग आकर शिकायतकर्ता ने सीधे एसीबी से इस मामले की शिकायत की।
एसीबी ने शिकायत की जांच की। जाल बिछाकर शुक्रवार को मनपा में जूनियर सुपरवाइजर सुरेश मारुति सुरकुले को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एम पूर्व विभाग में हुई कार्रवाई के बाद खुद को बचाने के लिए एक इंजीनियर भाग कर मनपा मुख्यालय स्थित घन कचरा विभाग के उपायुक्त के ऑफिस पहुंच गया था। पूछताछ के लिए एसीबी के अधिकारी पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए। अपने ही बीमार कर्मचारियों से रिश्वत लेकर काम पर आने की छूट देकर बीएमसी सफाई विभाग की पोल खुल गई।
इस मामले में सुरेश सुरकुले के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप दीवान, अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक अनिल घेरडीकर, सहायक पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सांगले, सहायक पुलिस उपायुक्त अजीत सुले, पुलिस निरीक्षक मोहन जगदाले के मार्गदर्शन में की गई।




