Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई के स्कूलों पर फिर लगा ताला
बढ़ते कोरोना केस को लेकर बीएमसी का फैसला

ऑनलाइन होगी पढ़ाई
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में कोविड और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण बीएमसी ने कक्षा 1 से लेकर 9 वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. इससे पहले कोरोना की पहली लहर में स्कूलों, कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. दूसरी लहर में केस कम होने के बाद ही दुबारा से शुरु किया गया था. ओमिक्रॉन वेरिएंट और डेल्टा वेरिएंट की बढ़ती रफ्तार से बच्चों के संक्रमित होने और स्थिति बेकाबू होने के ड़र से एक बार फिर स्कूलों पर ताला लग गया है.
सोमवार से 2007 से पहले जन्मे सभी बच्चों का टीकाकरण शुरु किया गया है. बीएमसी शिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी किया है जिसमें कक्षा कक्षा 10 और 12 के स्कूलों को शुरु रखने का निर्णय लिया गया है. 11वीं के क्लास भी बंद कर दिए गए हैं.
बीएमसी के अनुसार स्कूलों को फिलहाल 4 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. उसके बाद कोरोना की स्थिति देखने के बाद आगे का निर्णय बाद में लिया जाएगा. हालांकि जिन कक्षाओं को बंद रखने का फैसला लिया गया है उनमें पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चलती रहेगी.