Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

स्थायी समिति की बैठक में जबरजस्त हंगामा

प्रस्ताव पास करने को भाजपा सदस्यों की नारेबाजी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 मुंबई. सोमवार को 2.30 बजे शुरु हुई मुंबई महानगर पालिका की आखिरी बैठक में जबरजस्त हंगामा चल रहा है. बैठक शुरु होते ही भाजपा गुटनेता प्रभाकर शिंदे ने कुछ घंटा पहले लाये गये  सैंकडों प्रस्ताव पर प्रोसीजर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें इस पर बोलना है. स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव ने कहा कि आप आक्षेप उठा रहे हैं. आज बहुत विषय हैं हम आपको बाद में बोलने का मौका देते हैं. लेकिन प्रोसीजर का विषय होने के कारण भाजपा सदस्य बहस करने लगे. इस बीच जाधव ने प्रस्ताव पास करना शुरु किया तो भाजपा सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया.
आम जनता त्रस्त है, यशवंत जाधव भ्रष्ट है. यशवंत जाधव चोर है जैसे नारे लगाये जा रहे हैं.
यशवंत जाधव हाय-हाय का नारा लगाने लगे. फिलहाल स्थायी समिति में भाजपा सदस्य प्रभाकर शिंदे, विनोद मिश्रा, कमलेश यादव, शिरवाडकर, विद्यार्थी सिंह आदि सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं. दूसरी तरफ शिवसेना के सदस्य भी खड़े होकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. भारी हंगामे के बीच प्रस्ताव को मंजूर किया जा रहा है. बीएमसी में विभिन्न कार्यों का 300 से अधिक प्रस्ताव लाया गया है. हालांकि कांग्रेस, राकां, सपा के सदस्य अपने सीट पर बैठकर यह तमाशा देख रहे थे. उन्होंने प्रोसीजर तोड़ कर प्रस्ताव पढ़ने वाले जाधव का विरोध नहीं किया.

Related Articles

Back to top button