Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

योगी 2.0 में होगा स्कूलों का आधुनिकीकरण

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों मिलेगा एडमिशन

हर मंडल में बन रहे अटल आवासीय स्कूल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार ने सत्ता में वापसी के साथ ही स्कूलों के आधुनिकीकरण पर जोर देगी. राज्य के सभी मंडलों में 18 अत्याधुनिक स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है जहां आर्थिक रूप से कमजोर, मजदूरों, श्रमिकों और गरीब घरों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जाएगी.
 उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के  अधिकारी ने बताया कि अत्याधुनिक स्कूलों के निर्माण की पर पहले ही काम शुरु किया जा चुका है. रणनीति बनाई जा चुकी है. राज्य के सभी मंडलों में 18 स्कूल खोले जाएंगे जो अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण रहेंगे.  यह स्कूल इसी साल अगस्त या सितंबर महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे.
    बेहद शानदार होंगे स्कूल
स्कूल भीतर और बाहर से शानदार होंगे. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ – साथ टेबल- कुर्सियां भी होंगी स्मार्ट रहेंगी. अत्याधुनिक स्कूलों के शुरू होने के साथ ही यूपी में श्रमिक वर्ग के बच्चों को पढ़ाई करने का नया अवसर मिलेगा. आर्थिक रूप से कमजोर एवं श्रमिक तथा मजदूर वर्ग के बच्चे अमीर बच्चों की तरह ही आलीशान स्कूलों में बैठकर  कर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
 गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के हर मंडल में खुलने वाले 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है. योगी.1.0 में ही स्कूलों की रुपरेखा तैयार कर ली गई थी. योगी 2.0 की सरकार में इसे इम्प्लीमेंट किया जाएगा.
     स्कूलों में होगी हाईटेक पढ़ाई
इन स्कूलों की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  12 से 13 एकड़ क्षेत्रफल भूमि पर निर्णय किया जा रहा है. जिसमें हाईटेक पढ़ाई की जाएगी.  स्कूलों का सही तरह से संचालन करने के लिए हर मंडल में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी.समिति में जिलाधिकारी सहित अन्य सदस्य भी नियुक्त किए जाएंगे.
      सरकार उठायेगी पढ़ाई का खर्च
उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को भी अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने का अवसरा दिया जाएगा. बच्चों की पढ़ाई का  पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.  इन स्कूलों में कक्षा 06 से 12 तक की होगी पढ़ाई ऐसे में इससे पहले की शिक्षा के लिए उन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा. हाईटेक शिक्षा प्राप्त बच्चे का भविष्य सुधर जाएगा.

Related Articles

Back to top button