Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज
Umesh pal Murder Case Update: दूसरा शूटर विजय उर्फ उस्मान भी मिला मिट्टी में
विजय ने उमेश पर चलाई थी पहली गोली

प्रयागराज. उमेश पाल (Umesha pal) और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल रहे 50 हजार के इनामिया बदमाश को भी पुलिस ने मिट्टी में मिला दिया है. सुबह पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान (Shooter Vijay Chaudhary @ Usman) को ढ़ेर कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विजय ही वह शूटर था जिसने सबसे पहले उमेश पाल पर गोली चलाई थी. पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
बता दें कि इसके पहले प्रयागराज शूटआउट के बाद 27 फरवरी को हुए पहले एनकाउंटर में पुलिस ने अरबाज नाम के एक बदमाश को मार गिराया था. इस हत्याकांड में अतीक के तीसरे बेटे असद सहित पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है.
सोमवार को मुठभेड़ में मारा गया शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान वह शूटर था जिसने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी. कार से उतरते ही उसने उमेश पाल और गनर पर गोलियों की बौछार कर दी थी इसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद थी लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस नाम उजागर नहीं कर पाई थी.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच से उसकी अगला मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार शूटर को पुलिस की गोली लगी.पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पास से असलहा बरामद हुआ है.