Breaking Newsउत्तर प्रदेशवाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की नेपाली प्रधानमंत्री की आगवानी

काशी विश्वनाथ मंदिर में की पत्नी सहित पूजा अर्चना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने एक दिन के प्रवास पर रविवार सुबह वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पर नेपाल के पीएम की आगवानी की. इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्‍नी आरजू राणा और नेपाल का 40 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर स्कूल के बच्चों ने नेपाल और भारत के झंडे को लहरा कर पीएम का स्वागत किया.

बाबा दरबार परिक्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा दरबार में गए और वैदिक परंपराओं के अनुसार बाबा का दर्शन पूजन और अनुष्‍ठान किया. इस दौरान उन्‍होंने नेपाल की सुख समृद्धि और शांति के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा.

बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्‍नी श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे. बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रीति रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्‍वनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान वैदिक ब्राह्मणों के आचार्यत्‍व में पारंपरिक पूजन के साथ ही नव्‍य और भव्‍य कारिडोर परिसर का भी भ्रमण किया. नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ मौजूद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनको काशी के नव्‍य और भव्‍य स्‍वरूप के बारे में भी अवगत कराया.

पीएम देउबा नेपाली मंदिर से सटे वृद्धाआश्रम के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी. नेपाली मंदिर समेत अन्य विषयों को लेकर मुख्यमंत्री की नेपाल के पीएम के साथ होटल ताज में बैठक हुई. काशी में कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात वें शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहां से काठमांडू के लिए प्रस्थान करेंगे.

Related Articles

Back to top button