Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना में किया बड़ा बदलाव
अरविंद सावंत, भास्कर जाधव नेता,पराग डाके सचिन बनाए गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray Appoint New Leader) ने एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद शिवसेना के ढहते गढ़ के पुनर्निर्माण करना शुरु किया है. विद्रोहियों के बाद उद्धव ठाकरे के साथ रह गए विश्वसनीय सहयोगी नेताओं को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज सांसद अरविंद सावंत और विधायक भास्कर जाधव को शिवसेना का नेता एवं शिवसेना के वरिष्ठ नेता लीलाधर डाके के बेटे को शिवसेना का सचिव नियुक्त किया है. विद्रोह के कारण रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं. इसी तरह ठाकरे राज्य भर में नए पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप रहे हैं.
गढ़ बचाने में लगे उद्धव ठाकरे
बगावत के बाद शिवसेना का गढ़ टूटने लगा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कमर कस रहे हैं. शिवसेना के तेजतर्रार संजय राउत के जेल जाने के बाद यह जिम्मेदारी शिवसेना के आक्रामक नेताओं को सौंपी जा रही है. भास्कर जाधव, जिन्होंने राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष पर प्रहार किए थे और सांसद अरविंद सावंत को शिवसेना के नेता के रूप में चुना गया है. बालासाहेब ठाकरे के करीबी सहयोगी रहे शिवसेना के वरिष्ठ नेता लीलाधर डाके के बेटे पराग लीलाधर डाके को शिवसेना सचिव नियुक्त किया गया है. शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है.
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना का विवाद फिलहाल लंबित है. शिवसेना और शिंदे समूह को केंद्रीय चुनाव आयोग को सबूत पेश करने का आदेश दिया गया था. उसके लिए शिवसेना कार्यकारिणी के नेताओं और प्रमुख पदाधिकारियों का समर्थन जरूरी है. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं लीलाधर डाके के और मनोहर जोशी से मुलाकात की थी. साथ ही शिवसेना के कई पुराने नेताओं ने उनका पक्ष लेना शुरू कर दिया है. हालांकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समय रहते खतरे को भांपते हुए वफादारों को जिम्मेदारी सौंपते नजर आ रहे हैं. कहा जाता है कि इसी वजह से पराग डाके को शिवसेना का सचिव मनोनीत किया गया है.