Breaking Newsमुंबई

मुंबई महानगरपालिका ने 300 गुना बढ़ाई रेंट एग्रीमेंट की दरें

मुंबईकरों को धार्मिक, सामाजिक आयोजन पड़ेगा महंगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई मनपा ने अपनी संपत्तियों को विभिन्न सामाजिक संगठनों को रेंट एग्रीमेंट पर दिया है. (MCGM has increased the rates of rent agreement by 300 times) विवाह समारोह सहित विभिन्न सामाजिक आयोजनों के लिए भी बीएमसी के स्कूल , मैदान और  कार्यक्रम स्थल किराए पर देती हैं. रेंट पर दिए गए ऐसी जगहों का किराया 300 गुना बढ़ाने का फैसला किया है. बीएमसी के इस निर्णय से किसी आयोजन या समारोह के लिए जगह को किराए पर लेना महंगा पड़ने वाला है.

बीएमसी प्रशासन के इस निर्णय से स्कूल, कार्यक्रम स्थल आदि किराए पर लेकर मोटी कमाई करने वाली संस्थाओं की जेब कटने वाली है. बीएमसी ने किराए के आधार पर ऐसी जगह उपलब्ध कराने के लिए 2002 में दरें तय की थीं. 20 साल बाद बीएमसी ऐसी जगहों का किराया बढ़ाया है, वह भी सीधे 300 गुना.

गौरतलब हो कि मुंबई महानगरपालिका ने रेंट एग्रीमेंट पर अपनी साइट और प्लॉट संगठनों को दे दिए हैं.
इन भूखंडों पर भवन, हॉल, खुले स्थान, और खेल के मैदान है. इन स्थानों का उपयोग विवाह समारोहों, धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए किया जाता है. वर्ष 2002 में  बीएमसी ने किराए के आधार पर इन जगहों क उपलब्ध कराने के लिए दरें तय की थीं. पिछले 20 वर्षों में इस दर में कोई वृद्धि नहीं हुई. रेंट एग्रीमेंट के समझौते में निर्दिष्ट परिसर में विवाह समारोह, अन्य समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसका फायदा संबंधित व्यक्ति या संस्था को मिल रहा था. जबकि बीएमसी प्रशासन को बहुत कम राजस्व प्राप्त हो रहा था.  इसलिए  कारण मनपा को पिछले 20 सालों में करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है.

ऐसी होंगी नई दरें 

अब से किसी भी संस्था को बीएमसी की संपत्ति केवल तीन साल के लिए ही दी जाएगी. शैक्षणिक उपयोग को छोड़कर अन्य संपत्तियों के लिए प्रति वर्ष डेढ़ लाख या पूरे शैक्षिक उपयोग के लिए दिए गए परिसर के लिए 1.5 लाख प्रति वर्ष और पूरे वर्ष के लिए कुल राशि का 10 प्रतिशत निर्धारित किया गया है.

इसी तरह खुली जगह या मैदान के लिए यदि जगह का क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर से कम है तो  1.5 लाख अथवा वार्षिक राशि का 33 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button