Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
सात दिसंबर से विधानमंडल अधिवेशन, सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में 7 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन बुलाने की घोषणा की गई. मुंबई में लगातार तीन दिन अवकाश होने के बावजूद विशेष सत्र के लिए सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर काम पर आने के लिए कहा गया है. विशेष सत्र 7,8,9 दिसंबर तक चलेगा. इस आशय का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. (Legislative session from 7 December, leave of all officers and employees of secretariat cancelled)
विशेष सत्र के दौरान नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. गुरुवार शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहला हस्ताक्षर चिकित्सा सहायता फाइल पर किया.
गंभीर रोग से ग्रस्त पुणे के चंद्रकांत शंकर कुन्हाडे की Bone marrow transplant आपरेशन के तत्काल पांच लाख रुपए सहायता निधि जारी की गई.
पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता निधि कक्ष से रिकॉर्ड 419 करोड़ रुपए जारी किए गए. राज्य के गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है.




