Breaking Newsधर्ममहाराष्ट्रमुंबई

शनिवार और रविवार दो दिन है धनतेरस का मुहूर्त

सर्वार्थ सिद्धि योग में जमकर कर करें खरीदारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पांच दिवसीय दीपावली महापर्व आज से शुरु हो गया.  (Saturday and Sunday are the two days of Dhanteras muhurt)  शनिवार को धनतेरस पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. लेकिन इस वर्ष आम लोगों के लिए बहुत अच्छा मुहूर्त है. रविवार को भी धनतेरस का मुहूर्त होने के कारण लोग रविवार को भी अपने मनपसंद की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. इस वर्ष धनतेरस की खरीदारी का मुहूर्त 22 अक्टूबर  शाम से 23 अक्टूबर की शाम तक है. ऐसे में लोग दो दिन शुभ मुहूर्त में खरीदी किया जा सकता है. धनतेरस पर ब्रह्म और इंद्र नामक लाभकारी योग भी बन रहा है.

वाराणसी से प्रकाशित हृषिकेश पंचांग के अनुसार, 22 अक्टूबर को द्वादशी तिथि का मान शाम 4.33 बजे तक  है उसके पश्चात त्रयोदशी तिथि है. इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर एक बजकर 29 मिनट तक मिलेगा, तत पश्चात उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और ब्रह्म योग शाम 5.50 बजे तक, इसके बाद ऐन्द्र (इंद्र) योग है, जो अत्यंत लाभकारी है. चंद्रमा की स्थिति सिंह राशिगत है.

प्रदोष काल में ( सूर्यास्त के समय) में त्रयोदशी होने से धनतेरस और धन्वंतरि जयंती का पर्व इसी दिन मान्य रहेगा. इस धनतेरस पर सिद्धि सर्वार्थ संयोग बन रहा है. शनिवार  रात 8.42 बजे से रविवार को दिन में 2.38 बजे तक यह योग बन रहा है. आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि शनिवार को लोहे का सामान, बर्तन आदि सामान नहीं खरीदना चाहिए. हालांकि धनतेरस के दिन पूरा दिन अभूतपूर्व मुहूर्त रहता है लेकिन जो लोग शनिवार की वजह से बर्तन आदि नहीं खरीदना चाहते वे रविवार को भी खरीदारी कर सकते हैं. 22 अक्टूबर के सायंकाल 4.33 बजे से कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी का मान 23 अक्टूबर के सायंकाल 5.04 बजे तक है.

खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

22 अक्टूबर  शाम  4.33 बजे से कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी का मान 23 अक्टूबर की शाम  5.04 बजे तक है. धनतेरस के दिन 22 को खरीदारी के लिए विशिष्ट शुभ मुहूर्त सायं 5.39 बजे से 7.10 बजे तक शुभ बेला, पुन: 10. 30 से 12 बजे रात तक घर बेला और रात्रि में 12 बजे से 3.22 बजे तक रात्रि में शुभ और अमृत बेला का योग बन रहा है. वहीं दूसरे दिन 23 अक्टूबर को सुबह 7.41 मिनट से 9.01 मिनट तक चर बेला, पुन: 9.02 बजे से दिन में 1.20 बजे तक लाभ एवं अमृत बेला और 2.40 बजे से 4.01 बजे तक शुभ बेला का योग बन रहा है.

Related Articles

Back to top button