Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

बड़ी खबर….अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास तीन लोगों ने मारी गोली

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की अभी – अभी गोली मारकर हत्या कर दी गई. (Big news….Atiq Ahmed and his brother Ashraf shot dead) अतीक अहमद और अशरफ की उस समय गोली मारी गई जब दोनों मीडिया से बात कर रहे थे.

दोनों की जब हत्या की गई उनके हाथ में हथकड़ी लगी थी. दोनों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. मेडिकल कॉलेज से लौटते समय अतीक अहमद मीडिया से बात कर रहे थे. अतीक को कनपटी से सटा कर पाइंट ब्लैंक से गोली मार दी गई. गोली चलने के बाद अतीक जमीन पर गिर गया उसके बाद अशरफ को भी गोली मार दी गई.

तीन हत्यारों ने सात सेकेंड में कुल 17 राउंड गोली चलाई. दोनों के जमीन पर गिरने के बाद भी हमलावर गोलियां बरसाते रहे. यह हमला अस्पताल परिसर में ही हुआ. तीनों युवक हत्या करने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिए हैं. इस हत्या के बाद अस्पताल परिसर में दहशत फैल गई. लोग अपनी दुकानें बंद कर वहां से भाग गए. भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नकली मीडिया कर्मी बन कर पहुंचे तीनों युवकों ने दोनों भाइयों की हत्या के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किए गए लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है. अतीक और अशरफ की हत्या एक सोची समझी रणनीति के तहत की गई लगती है. दोनों भाईयों की लाइव हत्या के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मुख्यमंत्री ने गृह सचिव को तुरंत प्रयागराज जाने का निर्देश.

इस हमले में एएनआई के एक रिपोर्टर और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है. दोनों को अस्पताल ले जाया गया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है. तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button