Breaking Newsमुंबई

गुजरात एटीएस ने तिस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया

गुजरात दंगों के पीड़ितों के केस में किया था फर्जीवाड़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कथित सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ( Teesta Setalvad ) को गुजरात एटीएस ने मुंबई स्थित आवास से अपने हिरासत में लिया है. गुजरात दंगों में मुस्लिम समुदाय के न्याय और अधिकारों के लिए लड़ने वाल तिस्ता सीतलवाड़ की छवि तैयार हुई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Suprime Court) ने अपने आदेश में कहा है कि उनका एनजीओ बायस होकर काम कर रहा था. तीस्ता सीतलवाड ने गुजरात गोधरा दंगों (Gujrat Riots)को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी  ( PM Narendra Modi ) को क्लीन चिट देने के बाद कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ की जांच के आदेश दिए थे. एटीएस की टीम उनके एनजीओ की जांच के लिए उनके मुंबई स्थित घर पहुंची थी.

तीस्ता सीतलवाड़ एक मानवाधिकार कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार हैं. वह सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस या सीजेपी नामक एनजीओ की सचिव हैं. यह एनजीओ 2002 में गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए स्थापित किया गया था. सीजेपी एक सह-याचिकाकर्ता है, जो 2002 के गुजरात दंगों में कथित संलिप्तता के लिए नरेंद्र मोदी और 62 अन्य सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की मांग कर रही थी. चार्जशीट में 62 में से चार आरोपियों के नाम हैं, जिनमें से सभी को अदालत ने बरी कर दिया है.

आज सुबह मीडिया को दिए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने तीस्ता सीतलवाड़ का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गुजरात दंगों को लेकर मोदी की छवि खराब की है. गुजरात दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा कि ”जकिया जाफरी किसी और के निर्देश पर काम कर रही थी. एनजीओ ने कई पीड़ितों के हलफनामे पर खुद हस्ताक्षर किए और उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. सभी जानते हैं कि तीस्ता सीतलवाड़ का एनजीओ यह सब कर रहा था. यूपीए सरकार उस समय एनजीओ को लगातार मदद कर रही थी.

शाह ने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार थी लेकिन केंद्र की यूपीए सरकार ने एनजीओ की मदद की. सभी जानते हैं कि यह मोदी की छवि खराब करने के लिए किया गया था. शाह ने कहा कि इस इस साजिश में कई पत्रकारों ने भी मोदी की छवि खराब करने में साजिश का हिस्सा रहे हैं.

शनिवार सुबह गुजरात एटीएस तिस्ता के घर पहुंची. हिरासत में लेने के बाद उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन लाया गया. गुजरात  पुलिस में दर्ज एक मामले के सिलसिले में एटीएस ने तिस्ता को हिरासत में ले लिया है.

 

Related Articles

Back to top button