बदलापुर में पहली बार देखे हुनरमंद बच्चे : विधायक रमेश मिश्र
बच्चों पर न थोपें अपने सपने, उनके सपनों को पूरा करने में करें सहयोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. माता पिता बच्चों पर अपने सपने न थोपें बल्कि बच्चे जिस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं (Don’t impose your dreams on children, help them fulfill their dreams) उन्हें उस फील्ड में आगे बढ़ने में सहयोग करें. मैं बदलापुर विधानसभा के कई विद्यालयों में गया हूं लेकिन आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी ( राम शिरोमणि दूबे सेंट्रल एकेडमी) के बच्चों जितना प्रतिभावान एवं हुनरमंद बच्चे कहीं नहीं देखे. यह कहना है बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का. ( Talented children seen for the first time in Badlapur) रमेश मिश्र के हाथों आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बच्चों का हुनर देख कर मैं आश्चर्य चकित हूं. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है. उनके सपनों को साकार करने में शिक्षक और अभिभावक उनकी मदद करें. आरएस दुबे सेंट्रल अकैडमी, तिलवारी, बदलापुर द्वारा आयोजित विज्ञान तथा कला प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए थे.
इस समारोह में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित खुटहन के ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि सही दिशा में दी जा रही शिक्षा राष्ट्र को मजबूत बनाती है. मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने ग्रामीण अंचल में आरएस दुबे सेंट्रल अकैडमी द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए प्रबंधक सुभाष दुबे, प्रिंसिपल सुधीर छेत्री तथा सभी शिक्षकों को बधाई दी. कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता अमित मिश्रा, मुख्य अभियंता संदीप पांडे, सेवानिवृत्त फ्लाइंग ऑफिसर एयरफोर्स कृष्णदेव त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य आशु सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी नवभारत मुंबई, पत्रकार पब्बर दुबे, पत्रकार संगम पांडे, जिला प्रभारी बृजेश दुबे समाजसेवी अमरनाथ मिश्रा, समाजसेवी गुड्डू उपाध्याय ,नरेंद्र उपाध्याय, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य आदिनाथ तिवारी, समाजसेवी डीएस तिवारी, जिला महामंत्री अवधेश यादव, जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, प्रधान संदीप पाठक, गुड्डू उपाध्याय, प्रधान फूलचंद यादव, प्रधान विनय कुमार प्रचेता, प्रधान राज कुमार निषाद, भगवत तिवारी, रामधारी तिवारी, हरिशंकर श्री राधे कृष्ण तिवारी, जगदंबा सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, अजय तिवारी, कृष्ण देव तिवारी, अरुण तिवारी, माता प्रसाद दुबे, डॉ राजेश सिंह, डॉ अमन त्रिपाठी, आचार्य कमलेंद्र तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे.
आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी के प्रिंसिपल सुधीर छेत्री
अध्यापिका सुजीता राय, स्वेता सिंह, ममता सिंह, नीतू दुबे, शिवानी तिवारी, कीर्ती सिंह, सोनी तिवारी, शैली तिवारी, रोशनी तिवारी, शाहीन बनो, सुरेंद्र प्रजापति, अंकित तिवारी, ऋषभ सिंह, नवनीत गुप्ता आदि के प्रयासों से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. अंत में कार्यक्रम के संयोजक संजय कुमार दुबे ने प्रदर्शनी देखने आए समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया.