Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज सिंधी समुदाय के खिलाफ बयान देने का मामला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई़.पूर्व गृहनिर्माण मंत्री एवं एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड  (Jitendra Awhad) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। उल्हासनगर में एक कार्यक्रम के दौरान आव्हाड के बयान से सिंधी समुदाय में गुस्से की लहर है. इस मामले में शिकायत करने के बाद हिल लाइन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा153ए, 153बी, 295ए और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है. (FIR lodged against Jitendra Awhad for making statement against Sindhi community)

बुधवार को सिंधी समुदाय ठाणे के कोपरी इलाके में आक्रामक रूप से इकट्ठा होकर आव्हाड के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, समाज ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिख कर समुदाय के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने वाले आव्हाड की विधायकी रद्द करने की मांग करेगा.

27 मई को उल्हासनगर प्रभात गार्डन कैंप-5 के पास एनसीपी की बैठक हुई. इस सभा में बोलते हुए जितेंद्र अव्हाड ने सिंधी समाज पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया जा रहा है. आव्हाड के इस बयान के बाद सिंधी समाज आक्रामक हो गया.  बुधवार को कोपरी के सिंधी समुदाय ने एक साथ आकर जितेंद्र अव्हाड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

हालांकि इस पर जितेंद्र अव्हाड ने कहा, मैंने भाषण में कहा था, “सऊ जंगली कुत्ते, शिकार क्यों नहीं कर सकते?” वीडियो को एडिट और मॉर्फ करने के बाद चलाया गया. मुझे नहीं पता कि वीडियो कहां से आया है. जिन्होंने एफआईआर किया उन्हें यह वीडियो कहां से मिला.

Related Articles

Back to top button