Breaking Newsमुंबई

बच्चों को जल्द लगेगा कोविड का टीका

मुंबई में 35 लाख बच्चों के परिजन टीके के इंतजार में

केंद्रसरकार ने दी टीके की मंजूरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के दहशत के बीच बीएमसी ने संकेत दिए हैं कि 2 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की आयु के बच्चों को जल्द टीका लगाया जा सकता है. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी जताई जा रही है इसलिए बच्चों के परिजनों को चिंता में डाल दिया है. मुंबई में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को 757 नये मरीज पाये गए. कोरोना के बढ़ते केस की आशंका को देखते हुए बीएमसी हर स्तर पर अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटी है. एक तरफ अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहाहै कि बच्चों का टीका तैयार हो गया है. बच्चों को टीका कब से लगना कब शुरु होगा,  इसकी घोषणा जल्द की जाएगी.

केंद्र सरकार ने शनिवार को 12 से 18 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण की मिली मंजूरी दे दी. DCGI ने कहा कि भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है.

बीएमसी ने 2 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है. बच्चों को तीन डोज लगाया जाएगा. पहला डोज लगाने के बाद 28वें दिन दूसरा डोज लगेगा और तीसरा डोज 56वें दिन लगाया जाएगा. मुंबई 18 वर्ष आयु के 35 लाख बच्चे हैं. इन बच्चों को टीका लगाने और टीके की उपलब्धता भी एक चुनौती होगी. बीएमसी ने 250 केंद्रों का चयन किया है जहां बच्चों को टीका लगाया जाएगा. बीएमसी अधिकारी ने कहा कि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण अभियान शुरु कर दिया जा रहा है.

मुंबई में 18 वर्ष आयु से आधिक उम्र वालों का टीकाकरण चल रहा है. लेकिन बच्चों के लिए टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण अभिभावक चिंतित हैं क्योंकि बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. टीका उपलब्ध होने पर अभिभावकों की चिंता दूर हो जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला ने भी ट्वीट कर कहा कि वह बच्चों के कोवावैक्स टीके का परीक्षण आखिरी दौर में है. अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं मिला है. जल्द ही खुशखबरी दी जाएगी. टीका तैयार करने में लगे सीरम के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों को उन्होंने बधाई दी है.

 

Related Articles

Back to top button