भाजपा ने उत्पल पर्रिकर को दिया था तीन जगह से चुनाव लड़ने का ऑफर
पार्टी से बड़ा कोई नहीं प्रमोद सावंत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Goa Election 2022: पणजी. गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर को भाजपा ने तीन जगह से चुनाव लड़ने काऑफर दिया था लेकिन वे नहीं माने. इसका खुलासा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक टीवी साक्षात्कार में किया है. प्रमोद सावंत (pramod Sawant Cm Goa) ने कहा कि भाजपा को गोवा में आगे बढ़ने के मनोहर पर्रिकर ने अपना जीवन झोंक दिया लेकिन उनके पुत्र ने भाजपा के ऑफर को ठुकरा कर अलग राह चुनी. उत्पल पर्रिकर (Utkal Parrikar)पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी की तरफ से तीन सीट में से एक का चयन करने के लिए कहा गया था. यदि वे पार्टी के एकनिष्ठ कार्यकर्ता होते तो बड़े नेताओं की बात को नहीं ठुकराते. वे खुद टिकट नहीं लिए. सावंत ने कहा गोवा का यह पहला चुनाव है जिसमें हमारे वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर का मार्गदर्शन नहीं मिलेगा. यह हमारे लिए एक चुनौती है. हमें विश्वास है कि भाजपा की गोवा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सावंत ने कहा कि गोवा की सभी 40 सीटों पर भाजपा ने किसी पार्टी से गठबंधन किए चुनाव लड़ रही है. 22 जगह चुनाव जीतना हमारा लक्ष्य है.
गोवा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं. मिशेल लोबो, लक्ष्मीकांत पारसेकर जैसे नेता ने अलग राह चुनी है. इस पर सावंत ने कहा कि जब कोई पार्टी से भी खुद को बड़ा समझने लगता है तो ऐसी स्थिति पैदा होती है. पारसेकर खुदको पार्टी से बड़ा समझने लगे थे. लोबो के बारे में कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो पहले देश का विचार करती है. लेकिन लोबो ऐसे नेता हैं जिनके लिए पत्नी की बात ज्यादा मायने रखती है. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी.




