Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बच्चू कडू को कोर्ट से झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मंत्रालय में अधिकारी के साथ गाली गलोज मारपीट करने का था आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गिरगांव कोर्ट ने शिंदे समर्थक विधायक और प्रहार जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री बच्चू कडू को जोर का झटका दिया है. (Bacchu Kadu was shocked by the court, sent to 14 days judicial custody) राजनीतिक आंदोलन के मामले में बच्चू कडू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट के इस फैसले से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है.

गिरगांव कोर्ट ने विधायक बच्चू कडू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने बच्चू कडू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. इसलिए वह आज खुद गिरगांव मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए थे. राजनीतिक आंदोलन के मामले में बच्चू कडू के खिलाफ दर्ज मामले में कोर्ट में पेश हुए थे. उनकी जमानत खारिज कर अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

30 मार्च 2016 को सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव भाऊराव गावित से निर्दलीय विधायक बच्चू कडू ने अमर्यादित भाषा में गाली-गलौज और मारपीट की थी. मंत्रालय ऑफिसर्स यूनियन ने आरोप लगाया था कि सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव भाऊराव गावित को निर्दलीय विधायक बच्चू कडू ने गाली गलोज कर पीटा, मंत्रालय में हुई घटना का गहरा प्रभाव पड़ा. मंत्रालय के सभी कर्मचारी-अधिकारियों ने भी मंत्रालय मुख्यालय  पर धरना दिया था. उस समय सरकारी अधिकारी संघ ने चेतावनी दी थी कि जब तक कडू के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक मंत्रालय में काम ठप करने का आंदोलन जारी रहेगा.

महाराष्ट्र मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया था कि कडू गावित पर अवैध काम करने के लिए दबाव बना रहे थे. कांग्रेस सदस्य सतेज पाटिल ने विधान परिषद में इस घटना की ओर ध्यान दिलाया था.राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने विधानसभा में कहा था कि “राज्य के मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय को जांच के लिए कहा गया है.” लेकिन कडू ने दावा किया कि उन्होंने अधिकारी के साथ मारपीट नहीं की थी. अंतत: यूनियनों के आक्रामक रुख के चलते मरीन लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. उस मामले में आज बच्चू कडू को झटका देते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Related Articles

Back to top button