
अब फडणवीस ने मचाई खलबली
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी का मामले पर इस कदर राजनीतिक मुलम्मा चढ़ा हुआ है कि महाराष्ट्र की दो पार्टियों के नेता आमने सामने एक दूसरे की पोल खोलने में लग गए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को घसीट लिया है. नवाब मलिक ड्रग्स मामले में रोज एक शगूफा छोड़ रहे हैं. मलिक को अब देवेंद्र फडणवीस कम से तरफ से करारा जवाब मिला है. फडणवीस ने मलिक आरोपों के बेहूदा बताते हुए कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. दीवाली बाद उन संबंधों का खुलासा करेंगे. सोमवार को मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों की जानकारी शरद पवार को देंगे.
एनसीबी की सक्रियता से ड्रग्स माफियाओं की हालत खराब है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने ही नवाब मलिक के दामाद को पकड़ा था. क्रूज ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान की गिरफ्तारी भी वानखेडे ने की थी. तभी से नवाब मलिक वानखेडे पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
मलिक ने ड्रग्स की आंच पूर्व मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी है. इससे बीजेपी में हलचल मच गई है. मलिक ने आरोप लगाया कि अमृता फडणवीस के रिवर मार्च गाने को एक. ड्रग्स पेडलर ने फायनेंस किया था. देवेंद्र फडणवीस के ड्रग्स माफियाओं से संबंध होने का आरोप जड़ दिया. बस बीजेपी ने पलटवार करते हुए मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड होने का खुलासा किया है.
इन सबके बीच जिस शाहरुख के लड़के के लिए मलिक रोज मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं शाहरुख के घर मन्नत पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बीजेपी नेता मलिक पर शाहरुख से सुपारी लेने का आरोप भी लगा चुके हैं.