Breaking Newsक्राइममुंबई

बदलापुर प्रदर्शन पर सरकार सख्त, 300 लोगों पर एफआईआर 40 गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ साथ हुए यौन शोषण से आक्रोशित हजारों नागरिकों ने विद्यालय में तोड़ फोड़ किया और घंटों लोकल रेलवे बाधित रखी. इस मामले अब शिंदे सरकार ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 300 प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ( Government strict on Badlapur protest, FIR against 300 people, 40 arrested)

बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद लोगों ने मंगलवार को जमकर बवाल मचाया था. बच्चियों के अभिभावकों ने स्कूल के सामने एकत्र होकर वहां तोड़फोड़ और पथराव किया. लोकल रेलवे पटरी पर पुलिस पर किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

इस बीच शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि राज्य सरकार विद्यालय के संचालक मंडल को हटाकर वहां सरकारी प्रशासक को बैठाया जाएगा. नागपुर बेस्ड शिक्षा संस्थान का यह विद्यालय है. केसरकर ने कहा कि वे आन्दोलन करने वालों से भी मुलाकात करेंगे.

Badlapur Row,
बदलापुर में यौन शोषण को लेकर सोसायटियों में बैठक

इस बीच बदलापुर में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले स्कूल में सफाईकर्मी आरोपी अक्षय शिंदे को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. चार वर्ष की बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म से अभिभावक ड़रे हुए हैं. नवी मुंबई के कामोठे की एक सोसायटियों में इस अमानवीय कृत्य की तीव्र निंदा की गई. इस मौके पर उपस्थित शेकाप कामोठे शहराध्यक्ष गौरव पोरवाल ने सभी से बेटियों की सुरक्षा को लेकर आगे आने का आवाहन किया.  उन्होंने सरकार से मांग किया कि ऐसे जघन्य अपराध में आरोपी को जनता के हवाले कर दिया जाना चाहिए. जनता उसका इंसाफ करेगी.

Related Articles

Back to top button