Breaking Newsउत्तर प्रदेशवाराणसी

छात्रों की विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी देख अविभूत हुए ग्रामवासी

बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी में दिखाए अपने हुनर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी तिलवारी विद्यालय की तरफ से आयोजित छात्रों की कला प्रदर्शनी देख ग्रामवासी अविभूत हुए. सात किलोमीटर मीटर की परिधि में आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी अकेला अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है जहां, बच्चों को पहली कक्षा से अंग्रेजी के साथ तकनीक की भी शिक्षा दी जा रही है. इस कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा.

R S Dubey Central Academy Tilwari -Jaunpur
 तिलवारी ग्राम सभा स्थित आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी विद्यालय जिसकी स्थापना वर्ष 2014 में सुबास चंद्र दूबे ने की थी. इस विद्यालय पर समस्त ग्रामवासी गर्व महसूस करते हैं.  विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में तिलवारी ग्राम के अलावा, सम्मनपुर, गोपालापुर, अहियापुर, खुटहन रामनगर, रावतपुर के तमाम ग्राम निवासी एवं प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया.
 विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए ने केंद्र सरकार की परियोजना, स्मार्ट सिटी, वाइल्ड लाइफ रिसोर्सेज, वाटर रिसोर्सेज, टेलीस्कोप, स्मार्ट विलेज, मिसाइल, राममंदिर प्रतिकृति, हाइड्रोलिक जेसीबी, वाटरपूल, वन्य संरक्षण, वृक्षारोपण, आदि बनाकर ग्राम वासियों का मन मोह लिया. इस प्रदर्शनी को देखने पहुंचे बदलापुर बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने विद्यालय एवं बच्चों की प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button