Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य

एफडीए ने पकड़ा एक करोड़ का गुटखा

6 लोगों पर एफआईआर, ट्रक भी जब्त

मुंबई. खाद्य व औषधि प्रशासन  ने आज  छापामार कर एक करोड़ रुपए कीमत का  (FDA caught gutkha worth Rs one crore) गुटखा ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया है. महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखा आपूर्ति करने और बेचने के आरोप में 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. यह कार्रवाई एफडीए के ठाणे विभाग ने की है.

एफडीए ठाणे के ज्वाइंट कमिश्नर संजय देशमुख ने बताया कि मंगलवार शाम 5.45 बजे उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाडी-भिवंडी में टाटा आयशर से नारायण फार्म के बगल में प्रतिबंधित गुटखा लाया जाने वाला है. गोपनीय सूचना के आधार पर पाड़ाकावड़तालुका भिवंडी में ट्रक रोककर निरीक्षण करने पर पता चला कि प्रतिबंधित खाद्य सामग्री को बिक्री के लिए ठाणे-मुंबई ले जाया जा रहा है.

 प्रतिबंधित खाद्य सामग्री में विमल पनमसालाशुद्ध प्लस  पनमसालावी-तम्बाकूनवी तम्बाकू, ) में एक करोड़ 8 लाख 9 हजार रुपए मूल्य का गुटखा लादा गया है. ट्रक ड्राइवर  परमेश्वर संपत धकरागे (37) वर्ष, दहिसर निवासी को पुलिस स्टेशन लाया गया.

भिवंडी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर परमेश्वर धकरागे, राजेश राजू शेटियाराजकुमार संपतेशौकत अली पठानराजेश गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 272, 273, 328 व खाद्य सुरक्षा व धारा 59 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. जब्त किए गए ट्रक की कीमत 8 लाख रुपए है.

उक्त कार्रवाई सुरेश देशमुखसंयुक्त आयुक्त (खाद्य)कोंकण डिवीजनठाणे के मार्गदर्शन मेंमें भरत वसावेखाद्य सुरक्षा अधिकारीठाणेमाणिक जाधव और सहायक आयुक्त (खाद्य) रामालिंगा बोडके ने की है.

 

  दो वर्ष में पकडा गया गुटखा

वर्ष 1 अप्रैल 2022 से 21 नवंर 2022 ठाणेपालघररायगढ़रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के पांच जिलों में 173 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जहां के 142 स्थानों पर एक करोड़ 72 लाख 7486 रुपए के प्रतिबंधित गुटखा का स्टॉक जब्त किया गया है. संबंधितों के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के थानों में कुल 58 प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि 129 प्रतिष्ठानों और दो वाहनों को जब्त कर सील किया गया है.

01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2021 की अवधि के दौरानपांच जिलों ठाणेपालघररायगढ़रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में कुल 105 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित खाद्य पदार्थों का स्टॉक जब्त किया गया.  99 स्थानों पर 14 हजार 618 लाख का माल बरामद किया गयासभी प्रतिबंधित खाद्य सामग्री का स्टॉक जब्त कर कुल 52 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. प्रतिबंधित कारोबार मामले में 86 खाद्य प्रतिष्ठान और 20 वाहनों को सील किया गया है. इस मामले में कोर्ट में कुल 31 मुकदमे दाखिल किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button