Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम
खुटहन पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहे थे फरार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. जौनपुर जनपद के खुटहन थाने की पुलिस ने की दिनों से विभिन्न मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या और गैर इरादतन हत्या के आरोपी है. (Khutahan police arrested three accused, were absconding for several days)
शनिवार सुबह पुलिस को एक सफलता हाथ लगी. धारा 302 में वांछित अपराधी लक्ष्मी नारायण पुत्र श्रीराम यादव ग्राम सेठुआपारा और मोहम्मद नन्हे पुत्र मोहम्मद मुस्तफा को कैराडीह मोड़ पर धर दबोचा. खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टाफ ने यह गिरफ्तारी की है.

पुलिस ने पिलकिछा बियसिया गांव निवासी गैर इरादतन हत्या के फरार चल रहे आरोपी श्रवण कुमार तिवारी पुत्र रामगेन तिवारी को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह, कांस्टेबल सोनू मौर्या और शशांक त्रिवेदी ने की है.




