Breaking Newsक्राइममुंबई

अपनी सगी नाबालिग बेटी से बलात्कार करता रहा रामबाबू यादव, घर से भागी लड़की तो खुला राज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के ताड़देव पुलिस ने अपनी सगी नाबालिग बेटी के साथ पिछले पांच साल से बलात्कार करने वाले रामबाबू रामकिशोर यादव को गिरफ्तार किया है. इस जघन्य अपराध का खुलासा बेटी के घर से भागने के बाद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Ram Babu Yadav kept raping his minor daughter, the secret was revealed when the girl ran away from home, police arrested Accused) 

ताड़देव पुलिस के अनुसार पिता के लैंगिक अत्याचार से परेशान 17 साल की लड़की घर से भाग गई थी रामबाबू ने 02 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया है. पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर नंबर 372/2024  भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (एफ), 64(आई), 64 (एम), 74, 65(1), 115(2), 351(2) और 4, 6, 8, 12 पोस्को कानून के तहत अपराध दर्ज किया है. रामबाबू रामकिशोर यादव की उम्र 46 वर्ष है . वह महालक्ष्मी रेसकोर्स झोपड़पट्टी गेट नं. 3 के पास महालक्ष्मी ताडदेव में रहता है.

रामबाबू ने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी एक व्यक्ति XYZ ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया है. अपहरण का मामला होने के कारण पुलिस जांच में जुट गई. उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जांच के दौरान पुलिस सिपाही घाटकर और परब को वह नाबालिग महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन परिसर में मिली. पुलिस पूछताछ में लड़की ने पिता की काली करतूतों को उजागर कर दिया. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पिछले पांच साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा है. इससे परेशान होकर हम घर से भाग गए. ताड़देव के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर सदानंद येरेकर ने बताया कि लड़की की चिकित्सा जांच कराई जा रही है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button