Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में डेढ़ दिन का गणपति विसर्जन जारी

अब तक हजारों प्रतिमाओं का विसर्जित

 आईएनएस न्यूज नेटवर्क 

मुंबईमुंबई सहित पूरा महाराष्ट्र विघ्नहर्ता गणेश भगवान की भक्ति में सराबोर है. (One and a half day Ganpati immersion continues in Mumbai)दस दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव के दूसरे दिन डेढ़ दिवसीय गणपति का विसर्जन सुबह से शुरु हो गया था. जो देर रात तक जारी रहा.खबर लिखे जाने तक हजारों प्रतिमाएं पूरी श्रद्धा और नम आंखों के साथ विसर्जित की गई. मुंबई में हर जगह ‘गणपति बाप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ’ के उद्घोष लग रहे थे. इन्हें उद्घोष के बीच बाप्पा को विदा किया जा रहा है.

नम आंखों से बाप्पा की विदाई 

ढ़ोल, मजीरे के बीच जिस तरह हर्षोल्लास के गणपति का आगमन हुआ था उसी तरह उनकी विदाई भी की गई. बीएमसी ने मुंबई में कुल 235 स्थानों पर मूर्तियों को विसर्जित करने की व्यवस्था की है. गुरुवार को 73 प्राकृतिक एवं162 कृत्रिम विसर्जन स्थलों पर गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया. मनपा के आपदा प्रबंधन कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रात 9 बजे तक मुंबई के गिरगांव,दादर,माहिम,जुहू सहित अन्य चौपाटियों एवं  कुर्ला के शीतल तालाब,पवई,तालाब,मुलुंड ,भांडुप,चेंबूर के चराई तालाब, सायन तालाब सहित अन्य विसर्जन स्थलों पर 108 सार्वजनिक एवं 52 हरतालिका,33,962 घरेलू गणेश प्रतिमाओं का  विसर्जन कया गया.

 जबकि मनपा की तरफ से बनाए गए कृत्रिम तालाबों में 54 सार्वजनिक, 14 हरतालिका एवं 13,362 घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. खबर लिखे जाने तक कुल 34,122  प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button