मुंबई में डेढ़ दिन का गणपति विसर्जन जारी
अब तक हजारों प्रतिमाओं का विसर्जित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई सहित पूरा महाराष्ट्र विघ्नहर्ता गणेश भगवान की भक्ति में सराबोर है. (One and a half day Ganpati immersion continues in Mumbai)दस दिन तक चलने वाले गणे
नम आंखों से बाप्पा की विदाई
ढ़ोल, मजीरे के बीच जिस तरह हर्षोल्लास के गणपति का आगमन हुआ था उसी तरह उनकी विदाई भी की गई. बीएमसी ने मुंबई में कुल 235 स्थानों पर मूर्तियों को विसर्जित करने की व्यवस्था की है. गुरुवार को 73 प्राकृतिक एवं162 कृत्रिम विसर्जन स्थलों पर गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया. मनपा के आपदा प्रबंधन कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रात 9
जबकि मनपा की तरफ से बनाए गए कृत्रिम तालाबों में 54 सा