Breaking Newsगोवा

भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी,गोवा में टूट गई पार्टी

गोवा कांग्रेस के 8 विधायकों ने थामा भाजपा का कमल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पणजी. पार्टी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं लेकिन भारत जोड़ने के चक्कर में टूट रही कांग्रेस को भी नहीं संभाल पा रहे हैं. (Rahul Gandhi on India Jodo Yatra, party broke up in Goa)गुलाम नबी आजाद के बाद अब गोवा के 8 विधायक भाजपा का कमल थाम लिए. जिन कार्यकर्ताओं के बल पर राहुल गांधी भारत को जोड़ने निकले हैं उन्हें ही राहुल गांधी की काबिलियत पर संदेह है.

गोवा भाजपा ने नेता के अनुसार कांग्रेस के 8 विधायक भाजपा में शामिल होने की औपचारिकता पूरी करने विधानसभा स्पीकर कक्ष में पहुंचे हैं. आज भाजपा में शामिल हो रहे विधायको में दिगंबर कामत,माइकल लोबो, डेलीला लोबो, राजेश फल देसाई, केदार नाईक, संकल्प आमोनकर,एलेक्सो सिकेरा, रुडोल्फ फर्नांडिस शामिल हैं.

इससे पहले 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. इस वर्ष जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 10 ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था. दिगंबर कामत, माइकल लोबो सहित पांच विधायक संपर्क से बाहर हो गए थे. बाद में सभी ने मानसून सत्र में भाग लिया था.उस समय कहा गया कि  सभी पार्टी के साथ हैं. कांग्रेस में सब कुछ ठीक है.

अमित पाटकर ने विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर के समक्ष कामत और लोबो के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी. हालांकि तब कहा गया कि वे पार्टी के साथ हैं.कुछ गलतफहमी हो गई थी. लेकिन इस बार पार्टी के 8 विधायक टूट गए. इससे कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है.

  

Related Articles

Back to top button