Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा

मुंबई यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का जल्दबाजी में उद्घाटन

डेढ़ महीने बाद भी सुविधाओं का अभाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी में डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति भगत सिंह कोश्यारी द्वारा गर्ल्स हॉस्टल समेत 4 इमारतों का उद्घाटन किया गया  लेकिन उद्घाटन के डेढ़ महीने बाद भी चारों इमारतों को अभी भी शुरू नहीं किया सका है. नई इमारतों में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी हॉस्टल , गर्ल्स हॉस्टल , लाइब्रेरी इमारत ,और नया परीक्षा भवन का समावेश है. चारों इमारतों अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है.

विश्वविद्यालय में छात्रावास कि कमी होने के कारण परिसर के भीतर रह रहे विद्यार्थियों को कमरे में नीचे जमीन पर गद्दा बिछा कर सोना पड़ रहा है. दो-दो नए छात्रावास होने के बावजूद विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नये भवन में कई विभाग अभी भी ऐसे हैं कि जिन्हें हॉस्टल कि सुविधा नहीं मिली है.  राज्य के बाहर से आकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को होटल में या बाहर ज्यादा किया देकर रहना पड़ रहा है.

सुविधाओं के अभाव में परेशान यूनिवर्सिटी की छात्र

स्टूडेंट एक्टिविस्ट आशीष द्विवेदी का कहना है कि “मुंबई विश्वविद्यालय के लिए यह शर्म की बात है कि उद्घाटन के बावजूद छात्रावास सहित सभी इमारतों को शुरु नहीं किया जा सका है. 10 सितंबर को कुलगुरु का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए आधारस्तंभ पर नाम आने की राजनीति की जा रही है. यही कारण है विश्वविद्यालय प्रशाशन ने बिना किसी तैयारी के चारों भवनों का उद्घाटन कर दिया गया और उसके बाद फर्नीचर व जरूरी सामान की खरीद के टेंडर निकाले गए.

आशीष द्विवेदी ने बताया कि लाइब्रेरी में अभी भी कंस्ट्रक्शन का कार्य चालू है. बिना काम पूर्ण हुए लाइब्रेरी का उद्घाटन होना स्वयं में एक प्रश्न है, डिजिटल लाइब्रेरी की तर्ज पर शुरू की जाने वाली लाइब्रेरी में न तो कोई कंप्यूटर है,और न ही कोई किताब उपलब्ध कराई गई है. जब निर्माण की पूरा नहीं हुआ था तो उद्घाटन के लिए जल्दबाजी क्यों की गई.

टेंडर नहीं किया गया फाइनल 

फोटोकॉपी सेंटर के लिए फरवरी में टेंडर निकाला गया था लेकिन 6 महीने बाद भी उस टेंडर को फाइनल नहीं किया जा सका है.जब टेंडर ही फाइनल नहीं हुआ है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि हॉस्टल में लगने वाले फर्नीचर बनाने में कितना समय लगेगा.

 

Related Articles

Back to top button