


एस-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम अपने आप में नायाब है. इस सुपसोनिक एयर डिफेंस सिस्टम में सुपरसोनिक एवं हाइपर सोनिक मिसाइलें लगी होती हैं जो 600 किमी दूर से ही सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में माहिर होती हैं. S-400 की गिनती दुनिया के आधुनिकतम एंटी एयरक्राफ्ट हथियारों में होती है. एस- 400 से देश में आने वाले दुश्मन के लड़ाकू विमानों, मिसाइलों, ड्रोनों या छुपे हुए विमानों पर हमला कर उन्हें गिरा सकता है. इसकी मदद से आसानी से पकड़ में न आने वाले लड़ाकू विमान भी गिराए जा सकते हैं.
भारत सरकार ने एस-400 की डिलीवरी की पुष्टि की है. चीन ने भी रुस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है. उसने एक सिस्टम अरुणाचल प्रदेश के पास नगरीगान गोंन्सा ओर दूसरा न्यानची एयरबेस तिब्बत के पास तैनात किया है. चीन की तैनाती को देखते हुए भारत इसे कश्मीर के आस पास कहीं तैनात कर सकता है जिससे चीन और पाकिस्तान दोनों को उचित जवाब दिया जा सके.