तुनिशा शर्मा का जे जे में हुआ पोस्ट मार्टम, ब्वॉय फ्रेंड शीजान खान गिरफ्तार
आज होगा मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. (Post mortem of Tunisha Sharma in JJ boyfriend Sheejan Khan arrested) तुनिशा के सह कलाकार और ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. तुनिशा ने शनिवार को शूटिंग के दौरान सेट पर खुदकुशी कर ली थी. तुनिशा का आज मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हरियाणा की रहने वाली 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस का जे जे अस्पताल में पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है. हालांकि अभी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
इस बीच पुलिस तुनिशा के परिवार वालों की शिकायत पर शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिवार ने आरोप लगाया है कि तुनिशा और शीजान के बीच अफेयर चल रहा था. दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे.
पुलिस के अनुसार टी ब्रेक के बाद तुनिशा ने टायलेट गई थी. काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया. उनका शव फंदे से लटका मिला. तुनिशा शर्मा और शीजान के बीच अफेयर चल रहा था. दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. शीजान खान अलीबाबा में लीड रोल निभा रहे हैं. पुलिस ने शीजान से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल वह खुदकुशी का मामला दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.