Breaking Newsमध्यप्रदेश
भारत पहुंचे चीतों को पीएम ने किया पिंजरों से आजाद
सात दशक बाद दिखा देश में पड़े विलुप्त प्राणी के कदम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
भोपाल. वर्ष 1952 में देश से विलुप्त हुए चीतों का कदम एक बार फिर भारत की धरती पर पड़ा है.(PM freed the cheetahs who reached India from the cages) नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिंजरों से आजाद कर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया.
पांच मादा तीन नर चीते
भारत में चीतों का इंतजार खत्म हो चुका है. करीब 11 घंटे का सफर करने के बाद चीते भारत पहुंच चुके हैं. पांच मादा और तीन नर चीतों को लेकर विमान ने नामीबिया की राजधानी होसिया से उड़ान भरी थी मॉडिफाइड बोइंग 747 विमान से लाए गए इन चीतों में रेडियो कॉलर लगे हुए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनमें से तीन चीतों को कूनो में बनाए गए विशेष बाड़ों में छोड़ा तो लोग तालियां बजाकर कर विशेष मेहमान का स्वागत किया. दो नर चीतों की उम्र साढ़े पांच साल है. दोनों भाई हैं. पांच मादा चीतों में एक दो साल, एक ढाई साल, एक तीन से चार साल तो दो पांच-पांच साल की है.
पूरी ऊर्जा के साथ होगा चीतों का पुनर्वास
चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. दशकों बाद भारत की धरती पर चीते लौटे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में अब देश पूरी ऊर्जा के साथ चीतों का पुनर्वास करने पर जुट गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में चीतों को देखने के लिए देश वासियों को कुछ समय के धैर्य रखना होगा. चीतों को नया घर बसाने में समय लगेगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीतों को भारत लाने के पीछे हमारी वर्षों की मेहनत है. चीतों की देखभाल के लिए वहां से एक्सपर्ट भी आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. आज वह 72 साल के हो गए. इस मौके पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. देश-विदेश से शुभकामना संदेश आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि बीजेपी इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान की शुरुआत हुई.