Breaking Newsमुंबईराजनीति
बीजेपी नगरसेवकों के वार्डों पर चला नश्तर
किसी के रेल पटरी के दोनों तरफ तो किसी के वार्ड हुए आधे

शिवसेना पर भाजपा ने बोला हमला
कुछ भी कर लो इस बार बीएमसी हमारी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Lancers on The Wards of BJP Corporators: (Video) मुंबई. मुंबई में वार्डों नये सिरे से हुए परिसीमन में भाजपा नगरसेवकों को टार्गेट किया गया है. पिछली बार शिवसेना (Shivsena) को जबरजस्त टक्कर देते हुए भाजपा के 82 नगरसेवक चुने गए थे. जबकि शिवसेना केवल 2 सीट आगे रहते हुए 84 सीटें जीत सकी थी.
इस बार वार्डों का नये सिरे से सीमाएं तय की गई हैं. जिसमें भाजपा नगरसेवकों के वार्ड में सबसे ज्यादा छेडछाड की गई है. बीजेपी ने बीएमसी में सत्तारुढ़। दल शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को मनपा कार्यालय में भाजपा नगरसेवकों की बैठक हुई जिसमें विधायक राजहंस सिंह (Rajhans Singh) और मिहिर कोटेचा (Mihir kotecha) नगरसेवकों के वार्ड में हुए तोडफ़ोड़ की जानकारी ली.
विधायक राजहंस सिंह ने आरोप लगाया कि कोविड, जंबो सेंटर, सड़क, चिडियाघर, में हुए शिवसेना के भ्रष्टाचार को मुंबई की जनता तक पहुंचाने वाले भाजपा नगरसेवकों के वार्डों को बुरी तरह काट छांट दिया गया है. वार्डों का परिसीमन करते समय भौगोलिक सीमाओं का भी ध्यान नहीं रखा गया.
कटमनी वालों को जनता चखाएगी मजा
राजहंस सिंह ने कहा कि वार्डों में तोड़तोड़ से यदि शिवसेना यह समझ रही है कि उसे फायदा हो जाएगा तो यह उसकी भूल है. मुंबई को लूटने वालों को सबक सिखाने के लिए जनता इंतजार कर रही है. बीएमसी चुनाव के बाद बीएमसी में भाजपा का ही महापौर बनेगा. सिंह ने आरोप लगाया कि कमीशन खानेवालों और कट मनी वालों को इस बार मुंबई की जनता माफ नहीं करेगी. शिवसेना, बीजेपी के बढ़ते प्रभाव से घबरा गई है. भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमएमआर मेट्रो का जाल बिछाया था.
बीएमसी में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले भाजपा नगरसेवकों के साथ शिवसेना नीत सरकार की चाल कामयाब नहीं होगी. भाजपा से ड़र कर वे वार्ड में काट छांट कर रहे हैं. लेकिन जहां शिवसेना के नगरसेवक हैं वहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. वर्ली, परेल, शिवड़ी आदि क्षेत्रों में वार्डों को वैसे ही रखा गया है. परिसीमन में भौगोलिक स्थिति का ध्यान नहीं रखा गया है.
बीएमसी में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले भाजपा नगरसेवकों के साथ शिवसेना नीत सरकार की चाल कामयाब नहीं होगी. भाजपा से ड़र कर वे वार्ड में काट छांट कर रहे हैं. लेकिन जहां शिवसेना के नगरसेवक हैं वहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. वर्ली, परेल, शिवड़ी आदि क्षेत्रों में वार्डों को वैसे ही रखा गया है. परिसीमन में भौगोलिक स्थिति का ध्यान नहीं रखा गया है.
मिहिर कोटेचा ,विधायक, भाजपा
इन नगरसेवक के वार्ड में तोडफ़ोड़
बीएमसी में बीजेपी गुट नेता प्रभाकर शिंदे, पार्टी नेता विनोद मिश्रा, किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया, बीजेपी नगरसेवक हरीष भांदिर्गे. विद्यार्थी सिंह, जगदीश ओझा, सहित कम से कम 30 नगरसेवकों के प्रभाग में परिवर्तन कर दिया गया है.
यह शिवसेना की बौखलाहट दिखाती है. प्रभागों की बाउंड्री तोड़फोड़ कर जीतने की साजिश कामयाब नहीं होगी.
– विनोद मिश्रा, बीजेपी नेता




