Breaking Newsमुंबई

मुंबई पुलिस ने लगाया ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

11 फरवरी तक ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में होने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Mumbai Visit) का दौरा और गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए मुंबई पुलिस ने शहर किसी तरह का ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. (Mumbai Police bans flying of drones till February 11)  मुंबई पुलिस ने  आदेश जारी कर कहा है कि मुंबई मनपा क्षेत्र में 11 फरवरी तक किसी तरह के ड्रोन एवं रिमोट कंट्रोल मायक्रो-लाइट एअर क्राफ्ट उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा.

मुंबई पुलिस के उपायुक्त (ऑपरेशन ) विशाल ठाकुर की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिली है कि आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एवं असामाजिक तत्व ड्रोन, रिमोट कंट्रोल मायक्रो लाईट एअरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स हॉट एयर बलून का इस्तेमाल कर अतिमहत्वपूर्ण व्यक्ति, सार्वजनिक संपत्ति एवं लोगों के जीवन को खतरा पैदा कर सकते हैं. इसको देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा भादंसं की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button