
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. चेंबूर पूर्व के सिद्धार्थ नगर कालोनी जैन मंदिर के पास देर रात गैस लीक से लगी आग (Mumbai Massive fire) में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे मुंबई फायर ने आग को कुछ ही देर में बुझा दिया. (Massive fire due to cylinder leak in Siddharth Colony Chembur, 9 people injured)
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग रात 12 बजे के करीब लगी थी. घर में एलपीजी गैस लीक के बाद आग लग गई. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को राजावाडी, सायन, मानेक अस्पताल और शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजावाडी अस्पताल में भर्ती घायल
1. संगीता गायकवाड़ (55) 20% to 30% बर्न हालत स्थिर
2. जितेन्द्र कांबले (46) 30% to 40% बर्न , हालत स्थिर
3. यशोदा गायकवाड़, (56 ) 60% बर्न, हालत नाज़ुक
4. नर्मदा गायकवाड़ (60) 40% to 50% बर्न, हालत नाज़ुक
5. रमेश गायकवाड़ (56) 60% बर्न, हालत नाज़ुक
6. श्रेयांस सोनखांबे (17) मामूली घायल, हालत स्थिर
सायन अस्पताल
7. श्रेया गायकवाड़ (40) 40% बर्न, हालत स्थिर
8.वृषभ गायकवाड़ (23) 30% बर्न, हालत स्थिर
शताब्दी अस्पताल
9. संदीप जाधव (42 ) मामूली घायल, उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.