Breaking Newsमुंबई

जलाशयों से ओवरफ्लो होने वाले वाला पानी बचाने की योजना

इंटेकवेल, पंपिंग स्टेशन के जरिए लाया जाएगा पानी, करोड़ों लीटर पानी बचाने की कवायद

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका मुंबई वासियों को पानी पिलाने के लिए बजट में करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है. (BMC Scheme to save overflowing water from reservoirs)  मुंबई में पानी आपूर्ति करने वाले तालाबों से ओवरफ्लो होनेवाला पानी मुंबई में लाने की योजना तैयार की गई है. बारिश के समय जलाशयों के ओवरफ्लो ( water take back to Bhandup tritment plant) होने से करोड़ों लीटर पानी बह कर समुद्र में चला जाता है. ऐसे बर्बाद होने वाली पानी को बचा कर मुंबई लाने की योजना पर जल्द काम शुरू किया जाएगा. बीएमसी ने विहार तालाब ( Vihar lake) से ओवरफ्लो होने वाले पानी को भांडूप ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने के लिए 12 करोड रुपए बजट का प्रावधान किया है.

गौरतलब हो कि मुंबई और ठाणे में बनाए गए 7 जलाशयों का पानी पीने के लिए मुंबई लाया जाता है. पानी आपूर्ति मानसून के समय होने वाली बरसात पर निर्भर रहती है. अच्छी बरसात होने के बाद पानी की चिंता नहीं रहती है. लेकिन किसी वर्ष कम बारिश होने पर लोगों को पानी कटौती का सामना करना पड़ता है. पानी की कमी दूर करने के लिए बीएमसी अब बूंद-बूंद पानी बचाने की योजना पर काम कर रही है.

बीएमसी अधिकारी के अनुसार मानसून के समय विहार जलाशय के ओवरफ्लो होने के बाद बड़ी मात्रा में पानी बह कर मीठी नदी के जरिए समुद्र में चला जाता है. ओवरफ्लो होने के बाद कितना पानी बरबाद होता इसका अभी तक अनुमान नहीं लगाया गया है. लेकिन बीएमसी ने इस पानी को मुंबई लाने की योजना तैयार कर ली है.

अधिकारी के अनुसार भांडूप कांप्लेक्स से विहार जलाशय तक एक किमी पाइप लाइन डाली जाएगी. विहार के पास इंटेक वेल बनाया जाएगा. पाइप लाइन का कनेक्शन इंटेकवेल के साथ विहार लेक से भी जुड़ा रहेगा. ओवरफ्लो होने से बाद इंटेकवेल से और ओवरफ्लो से पहले विहार लेक से पाइप के जरिए पानी भांडूप शुद्धिकरण प्लांट तक लाया जा सकता है.

अधिकारी ने बताया चूंकि भांडूप जलाशय उपर स्थित है. गुरुत्वाकर्षण के जरिए भांडुप कांप्लेक्स तक पानी लाना संभव नहीं है. इसलिए विहार जलाशय के पास पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा. जिससे इंटेकवेल से पानी को पंप कर भांडुप कांप्लेक्स लाया जाएगा. प्रतिदिन 200 एमएलडी पानी लाने की योजना है. इस पानी को भांडूप ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर शहर में आपूर्ति की जाएगी. इस योजना के लिए बीएमसी जल्द निविदा निकालने जा रही है.

Related Articles

Back to top button