घाटकोपर अस्पताल इमारत में भीषण आग, एक की मौत 12 घायल
युद्ध स्तर पर आग बुझाने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई के घाटकोपर इलाके में विश्वास बिल्डिंग Ghatkopar Vishwas Building Fire जिसमें पारेख अस्पताल भी है. भीषण आग में एक महिला की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हैं. आग शनिवार दोपहर करीब 12 बजे लगी. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. इमारत में लगी आग भीषण है और इस इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार इस आग में कोरशी डेडिया (46) की मौत हो गई, तान्या कांबले (18) और कुलसुम शेख (20) घायल हो गए. घायलों में तुकाराम घाग (40) शेर बहादुर परिहार (46), सना खान (30) अज्ञात (30) हालत गंभीर, जय यादव (51), चार पुलिस कर्मी जिसमें संजय तड़वी (40), नितिन विसावकर (35), प्रभु स्वामी (38), हितेश करानी (49), के पी सुनार (42) शामिल हैं. आग इतनी भीषच है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है।
घाटकोपर पूर्व के थाना क्षेत्र में पारेख अस्पताल की बिल्डिंग में आग लग गई है. आग अस्पताल के नीचे स्थित जूनो पिज्जा होटल की मीटर रुम में लगी थी. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड जवान आग बुझाने का प्रयास कर रहे है. जलती हुई इमारत में फंसे नागरिकों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पताल क्षेत्र होने के कारण यहां हमेशा भीड़ रहती है.
इसी दौरान अस्पताल के अंतर्गत होटल की कैंटीन में आग लग गई. आग ऊपरी मंजिल पर स्थित अस्पताल तक पहुंच गई. इसलिए सुरक्षा कारणों से पहले मरीजों को बाहर निकाला गया. शुरुआत में फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय नागरिकों ने पहल कर मरीजों को मदद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया.
आग अस्पताल की इमारत में फैलने लगी है. इस बीच, अस्पताल भवन में नागरिकों की कुल संख्या के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल इस अस्पताल में वेंटिलेटर पर आए सभी मरीजों और अन्य मरीजों को निकालने का प्रयास युद्धस्तर पर चल रहा है. स्थानीय लोगों ने भी मरीजों को बचाने के लिए उस रास्ते का इस्तेमाल किया है क्योंकि अस्पताल तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ता है.
जानकारी सामने आ रही है कि आग लगने से पारेख अस्पताल के तीन मरीजों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामूली रुप से जख्मी का इलाज शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. इसके अलावा, आग ने इमारत के नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.