गोवंडी बैगनवाड़ी में भीषण आग, 15 से अधिक घर जले
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गोवंडी बैगनवाड़ी (Govandi) के आदर्श नगर (Adarsh Nagar Fire) इलाके के मिट्टी रोड, गली नंबर 13 में लगी भीषण आग में 15 घर जल गए. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. (Massive fire in Govandi Baiganwadi, more than 15 houses burnt)
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्र में लगी है, जिसे बुझाने के लिए दमकल के पांच फायर इंजन को लगाया गया है. आग शनिवार सुबह 3.55 बजे लगने की सूचना प्राप्त हुई थी.जिसके बाद तुरंत एजेंसियों को रवाना कर दिया गया.
इलेक्ट्रिक वायर में आग लगने के की घर इसकी चपेट में आ गए. घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग भड़क उठी. जहां आग लगी है वह दो मंजिला चाले हैं. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हैं जिससे ज्यादा फैलने से रोका जा सके. घर में रखे सभी सामान जल गए हैं. गनीमत है कि इस आगजनी में किसी की जान को क्षति नहीं पहुंची है.