Breaking Newsदिल्लीराजनीति
इंडी गठबंधन से बाहर हुई आम आदमी पार्टी, गुरुवार को पार्टी बैठक में हुआ फैसला, अकेले लड़ेंगी दिल्ली विधानसभा का चुनाव
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पार्टी आज इंडी गठबंधन से बाहर होने का फैसला किया. इस बैठक की अगुवाई केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किया था. (Aam Aadmi Party out of Indi alliance, decision taken in party meeting on Thursday, will fight Delhi assembly elections alone)
बैठक के बाद आप नेता गोपाल राय ने कहा कि I-N-D-I-A गठबंधन के साथ हमारा रिश्ता यहीं तक था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा गठजोड़ यहीं तक था. गठजोड़ यही समाप्त हो गया. आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
आज सुनीता केजरीवाल के नेतृत्व में सीएम आवास पर हुई विधायकों की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया,
जिसमें कहा गया कि AAP आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ उसका कोई गठबंधन नहीं होगा. इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की गई.
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी सातों सीटें हार गई. केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी को लगता था कि इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो उन्हें फौरी तौर पर राहत मिल सकती है. लेकिन कोर्ट ने समय बढ़ाने की उनकी याचिखा को खारिज कर दिया.
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Admi की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल पर सीएम आवास में पीए द्वारा की गई मारपीट के बाद पार्टी बैकफुट पर आ गई थी. इसका असर चुनाव प्रचार पर पड़ा. भाजपा ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया. आप को दिल्ली में एक सीट मिलने का अनुमान लगाया था लेकिन रिजल्ट फिर अनपेक्षित रहा. केजरीवाल दिल्ली की जनता से अपील करते रहे कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर उन्हें जेल नहीं जाना होगा. उनकी अपील को दिल्ली की जनता ने अनसुनी कर दिया.