Breaking Newsदिल्लीदेश

श्रद्धा वालकर के हत्यारे आफताब पर तलवार से हमला

हिंदू सेना के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. श्रद्धा वालकर (Shradda Valakar Murder Case) के हत्यारे आफताब पूनावाला (Aftab ameen Poonawala)पर आज कुल लोगों ने तलवार (Hindu Sena Worker attacked Aftab by Sword) से हमला कर दिया. हमला उस समय किया गया जब दिल्ली एफएसएल कार्यालय  (FSL Office Delhi)के बाहर उसे वैन में बिठाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों हिंदू सेना के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. 

गौरतलब हो कि दिल्ली के साकेत कोर्ट ने श्रद्धा वालकर हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आफताब को एफएसएल के बाहर श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर पांच तलवार से हमले की कोशिश हुई. अस्पताल ले जाते वक्त पुलिस की गाड़ी पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. हमला करने वालों ने गोली मारने की भी धमकी भी दी. आफताब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने हथियार निकाल कर गोली मारने की धमकी दी. हमले के दौरान एफएसएल दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ. श्रद्धा हत्याकांड से नाराज दस लोगों ने हमला किया था पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हमलावरों ने हिंदू सेना से होने का दावा किया. हमला करने वाले हथौड़ा और तलवार लेकर आए थे. पकड़े गए आरोपियों का नाम कुलदीप और निगम गुज्जर नाम है. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस ने हमला करने वालों पर FIR दर्ज की है.
हालांकि इस मामले में आफताब को कोई चोट लगी लगी. क्योंकि उसे वैन में बैठा दिया गया था. कैदियों को FSL ले जाने का जिम्मा दिल्ली पुलिस की 3rd बटालियन का होता है. पुलिस के मुताबिक आफताब के साथ जेल वैन में 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे. इन 5 पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर था. जिसने अपनी रिवॉल्वर निकाल कर हमलावरों को पीछे हटने की धमकी दी. हमलावरों ने वैन पर तलवारें मारी. डीसीपी 3rd बटालियन ने बताया कि जेल वैन बेहद सुरक्षित होती है इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिसकर्मियों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए आफताब की गाड़ी को बाहर निकाल लिया.

 

Related Articles

Back to top button