शरद पवार की एनसीपी में बड़ी फूट, भतीजे अजीत पवार विधायकों के साथ ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
पवार की पॉलिटिक्स को घर से मिला झटका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra politics मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा खेल हो गया. महाराष्ट्र के पावर पॉलिटिक्स कहे जाने वाले शरद पवार घर में झटका खा गए. भतीजे अजीत पवार आज विधायकों के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शरद पवार के करीबी विधायकों को भी राज्य में मंत्री बनाया गया है. (Big split in Sharad Pawar’s NCP, nephew Ajit Pawar sworn in as Deputy Chief Minister along with MLAs)
महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा खेल हो गया. सुबह से अजीत पवार के आवास पर एनसीपी के वरिष्ठ विधायकों की बैठक चल रही थी. इस बैठक को लेकर हलचल मच गई थी. महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, सुप्रिया सुले सहित पवार के नजदीकी नेताओं के साथ अलग से बैठक की. अचानक हुए इस खेल में एनसीपी के 54 विधायकों में से 40 विधायक ले उड़े. एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, धर्मराव बाबा अत्राम, धनंजय मुंडे, अदिती तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल ने शपथ ली. इस अवसर पर एनसीपी के कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे. 2024 चुनाव से पहले भाजपा का यह बड़ा दांव माना जा रहा है.
महाराष्ट्र एनसीपी की दूसरी कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि यह निर्णय अजीत दादा का है. इसमें शरद पवार की सहमति नहीं है. इससे पहले भाजपा की रणनीति से शिवसेना टूट गई थी. एकनाथ शिंदे शिवसेना के 40 विधायकों के साथ पार्टी तोड़ कर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी. अब एनसीपी के भी 40 विधायक टूट गए. महाराष्ट्र के दलों में दो फाड हो गया. तीन दलों का गठबंधन महाविकास आघाड़ी एक साथ मिल कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इस फूट के अब गठबंधन का क्या हाल होगा आगे देखने लायक होगा.




