कर्नाक ब्रिज तोड़ने की कार्रवाई शुरू/ सीएसटी में फंसे यात्रियों के बेस्ट की सुविधा
ब्रिज तोड़ते समय देर रात का नजारा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और मस्जिद बंदर के बीच कर्नाक ब्रिज (Carnac Bridge Demolition) तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई. मध्य रेलवे पर रात 11 बजे ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. 450 टन लोहे से बना 154 वर्ष पुराने कर्नाक ब्रिज को तोड़ने और मलबा हटाने में 27 घंटे लगेंगे. इस बीच सीएसएमटी में फंसे यात्रियों को ढोने के लिए बेस्ट ने मोर्चा संभाल लिया है. रात 10.30 बजे से ही बेस्ट प्रशासन 47 अतिरिक्त बसों का संचालन कर फंसे यात्रियों को भायखला, वडाला और दादर तक पहुंचाने जुटा है.
यहां तक चलाई जा रही अतिरिक्त बसें
लोकल बंद होने के कारण यात्रियों को हो रही असुविधा से बचाने के लिए बेस्ट प्रशासन दादर, परेल,भायखला और सीएसएमटी के बीच अतिरिक्त बसें चला रहा है. बेस्ट ने 19 नवंबर रात 10:30 बजे से 20 नवंबर की सुबह 6:30 बजे तक 47 अतिरिक्त बसें चलाएगा. वडाला से कोलाबा डिपो तक बस नंबर 9, सीएसएमटी से दादर स्टेशन पूर्व तक बस नंबर 1 और भायखला स्टेशन पश्चिम से कोलाबा डिपो तक बस नंबर 2 लिमिटेड की चार-चार बसें चलाई जाएंगी.
ऐसे हो रहा 35 बसों का संचालन
बेस्ट प्रशासन ने कहा कि इलेक्ट्रिक हाउस से वडाला स्टेशन (पश्चिम) तक बस नंबर सी 10, बस नंबर 11 लिमिटेड सीएसएमटी से धारावी डेपो, बस नंबर 14 डॉ.एसपीएम चौक से प्रतीक्षा नगर, बस नंबर ए 45 मंत्रालय से एमएमआरडीए सिटी (माहुल), बस नंबर 1 इलेक्ट्रिक हाउस से खोदादाद सर्कल दादर, बस नंबर 2 लिमिटेड भायखला स्टेशन (वेस्ट) से सीएसएमटी और बस नंबर ए-174 अंटापहिल से वीर कोतवाल उद्यान तक कुल 35 बसें चलाई जा रही हैं. इससे यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने की सुविधा मिल गई है.
टैक्सी वालों की मनमानी शुरू
सीएसएमटी में फंसे यात्री जो टैक्सी से अपने घर जाना चाहते हैं उनसे टैक्सी वाले मनमाना किराया मांग रहे हैं . मुंह मांगा किराया नहीं मिलने पर सवारी को ले जाने से इनकार किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस के सामने सवारी ले जाने से इनकार करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. टैक्सी ही नहीं ओला,उबेर ने भी किराया बढ़ा दिया है.




