मुंबई में पुलिस अधिकारी ने की आत्महत्या, पुलिस कालोनी के टेरेस पर लटकता मिला शव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के वाकोला पुलिस स्टेशन ( police Officer Commits suicide) परिसर स्थित न्यू पुलिस ऑफिसर कॉलोनी, बिल्डिंग नं. टी5 टेरेस पर सदर बिल्डिंग में रहने वाले पुलिस अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रल्हाद मधुकर बनसोड ( 42 ) मंगलवार शाम 5 बजे खुदकुशी कर ली.(Police officer commits suicide in Mumbai, body found hanging on the terrace of Police Colony
टेरेस पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर वाकोला पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें वी एन. देसाई अस्पताल ले जाया गया . जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वाकोला पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनोद कनावजे ने बताया कि फांसी पर लटकते पाए गए अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रह्लाद बनसोडे प्रमोशन पर जलगांव से ट्रांसफर होकर मुंबई आए थे. ऐसी जानकारी मिली है कि इस कारण वे कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. और बीमार चल रहे थे.वह बीडीएस कलिना में तैनात थे. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.